अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर -सरदारपुर तहसील के ग्राम बरमंडल से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है बीती रात्रि में भवानी माता मंदिर गली में जगदीश मारु (दांतलेचा) घर में की हत्या। श्रेत्र में जैसे ही ख़बर फैली वेसे सनसनी फेल गई।प्रथम दृष्टि तो हत्या का मामला ही सामने आ रहा है। पुलिस जुटी जांच में
सूचना मिलते ही सरदारपुर एसडीओपी विश्वदिप सिंह परिहार एवं राजोद थाना प्रभारी रामसिंह राठोर दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच जारी। सुराख मिलते ही हत्या का किया जाएगा खुलासा।


More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां