धौलपुर ब्यूरो विजय शर्मा
धौलपुर, 25 दिसम्बर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रातः शासन सचिवालय में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन की शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री शर्मा ने स्व. वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन की अनुकरणीय मिसालें प्रस्तुत कीं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों ने देश के विकास को नई दिशा और गति प्रदान की। श्रद्धेय अटल जी का सुशासन मॉडल आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ एवं सहायक निदेशक लोक सेवाएं बंशीधर योगी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की और सुशासन शपथ दिलवाई गई।
जिला कलक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने एवं सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में पिछले हफ्ते से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य यह है कि आमजन के कार्यों का निष्पादन अधिक सरल, पारदर्शी एवं संवेदनशील तरीके से किया जा सके। साथ ही नागरिकों के प्रति प्रशासनिक व्यवहार सदैव सद्भावपूर्ण एवं जिम्मेदार होना चाहिए।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क राजकुमार मीणा, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह जांगल, जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, सीबीईओ महेश मंगल, डीईओ सुक्खो देवी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां