श्वेता भास्कर कोवे ने इंडिविजुअल कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल और टीम कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया है।

वन वैभव शिक्षण मंडल, अहेरी द्वारा चलाए जा रहे महात्मा ज्योतिबा फुले कला महाविद्यालय, आष्टी की स्टूडेंट कुमारी श्वेता भास्कर कोवे ने इंडिविजुअल कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल और टीम कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया है।
गोंडवाना जिला आदिवासी की धरोहार तिरंदाजी मे निपून वीर “एकलव्य ” को अपना आदर्श मानकर उनके लिये जीत समर्पित कर भारत के लिये शानदार प्रदर्शन रहा है l
चामोर्शी तालुका के छोटेसे कढोली गांव से दुबई तक का मुश्किल सफर तय करके अपनी डिसेबिलिटी को हराकर यह कामयाबी हासिल की। शारीकक शिक्षण विभाग के स्पोर्ट टीचर डॉ शाम कोरडे ने श्वेता के हुनर का जानते हुवे सही मार्गदर्शन करते हुवे श्वेता ने दिन- रात कठीण परिश्रम और समर्पण के साथ असामान्य प्रतिभा का प्रदर्शन इस मुकाम तक पोहची l
कुछ चैंपियन ज़ोरदार तालियों के साथ अस्तिव निर्माण करते है , लेकिन असली लेजेंड्स चुपचाप इतिहास लिखते हैं।
चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना सिर्फ़ एक रेस नहीं थी; यह मज़बूती और पक्के इरादे का एक ज़बरदस्त मैसेज था।
उम्मीद से भरे उनके आंसुओं ने अनगिनत अनदेखे संघर्षों, पैसे की तंगी, एक बड़ी चोट और कामयाबी की राह पर चुपचाप किए गए त्याग की कहानी बताई।
वह भारत की कभी न रुकने वाली तिरंदाजी मे उभरता हुवा सितारा जो साबित करती है कि सच्ची जीत दिल से होती है। ,देश का गर्व अब तुम्हारे लिए दहाड़ रहा है,श्वेता! जो युवाओ की प्रेरणा स्थान बन चुकी है l
इस उपलब्धी मे प्रशासन स्तर पर सत्कार्मुती श्रीमती विजयलक्ष्मी बिदारी, PRO सारंग पुणेकर लॉयड मेटल एन्ड एनर्जी लिमिटेड और कंपनी के प्रबंधक जिला मे एक गेम चेंजर की सकारात्मक भूमिका की मिसाल श्री बी. प्रभाकरण द्वारा उनके उज्वल भविष्य के लिये शुभ कामनाये दी….
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां