श्यामसुंदर पांडे ने नगर निगम कर्मचारियों को दी धमकी, गाली-गलौज और जान से मारने की चेतावनी, अधिकारियों को गाली गलौज देने का वीडियो हुआ वायरल कोतवाली में मामला दर्ज 
कटनी। नगर निगम के अतिक्रमण अमले के साथ गाली-गलौज, धमकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली थाने में श्यामसुंदर पांडे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132, 296 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नगर निगम कटनी में अतिक्रमण सहायक प्रभारी के पद पर पदस्थ फरियादी देवेन्द्र कुमार बाजपेयी (उम्र 48 वर्ष), निवासी लखेरा रोड कावासजी वार्ड, थाना रंगनाथ नगर, ने थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर 2025 को वे अपने अधीनस्थ कर्मचारी धर्मेन्द्र सपेरा, शासकीय क्रेन व क्रेन चालक विकास सिंह के साथ यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में निकले थे।
करीब दोपहर 1 बजे थाना तिराहा के पास नो-पार्किंग क्षेत्र में एक कार (क्रमांक MP 21 ZA 0452) सड़क के बीच खड़ी मिली। वाहन स्वामी का पता न चलने पर ट्रैफिक आरक्षक सुजात अली की मौजूदगी में कार में व्हील लॉक लगाया गया। कुछ देर बाद लौटने पर मौके पर पहुंचे श्यामसुंदर पांडे हाथ में डंडा लिए हुए मिले और कर्मचारियों को मां-बहन की गालियां देते हुए धमकाने लगे। आरोप है कि उन्होंने नौकरी से निकलवाने की धमकी दी और व्हील लॉक तुरंत खोलने को कहा। डर के कारण कर्मचारी द्वारा व्हील लॉक खोल दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने भविष्य में दोबारा व्हील लॉक लगाने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके बाद वह कार लेकर मौके से चला गया। घटना को आसपास मौजूद लोगों ने देखा-सुना बताया गया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर निगम कर्मचारियों ने शासकीय कार्य में बाधा और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग