अवकाश के दिनों में भी टैक्स काउंटर खोलकर नागरिकों को प्रदान की गई बकाया कर जमा करने की सुविधा
कटनी – निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार विगत दिवस आयोजित राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान दिए निर्देशों के परिपालन में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के शेष बचे दिवसों में नागरिकों को बकाया कर जमा करने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम कटनी द्वारा अवकाश के दिन शनिवार को भी निगम का टैक्स काउंटर खोला जाकर नागरिकों को बकाया कर जमा करने की सुविधा प्रदान की गई।
राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बताया कि निगम प्रशासन की इस पहल से करदाताओं को अतिरिक्त समय मिल सकेगा जिससे वे बिना किसी असुविधा के अपने संपत्तिकर, जलकर एवं अन्य बकाया करों का भुगतान आसानी से कर सकेंगे।
निगमायुक्त के निर्देशानुसार राजस्व वसूली को सुचारू रखने तथा अधिक से अधिक नागरिकों को कर भुगतान का अवसर देने हेतु यह व्यवस्था की गई। अवकाश के दिन टैक्स काउंटर खुलने से उन नागरिकों को विशेष राहत मिल रही है,जो कार्यदिवसों में समय नहीं निकाल पाते हैं। राजस्व अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर रविवार को भी निगम का कैश काउंटर खुला रहेगा।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने बकाया करों का भुगतान कर निगम के विकास कार्यों में सहयोग करें।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग