अटल जी ने रखी विकास की नींव, भाजपा की सरकारें जनकल्याण को समर्पित : श्री राहुल कोठारी
अटल जन्मशती, भाजपा सरकार के विकास और सेवा के दो वर्ष विषय पर स्लीमनाबाद में हुआ बहोरीबंद विधानसभा का सम्मेलन
कटनी। बहोरीबंद विधानसभा अंतर्गत अटल स्मृति वर्ष एवं प्रदेश में भाजपा सरकार के विकास और सेवा के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्लीमनाबाद में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम को प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं संभागीय प्रभारी श्री राहुल कोठारी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हो या मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार, दोनों ही जनसेवा, विश्वास और विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। श्री कोठारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीते दो वर्षों में जनता से जुड़े विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त तैयार हुई है। अधोसंरचना से लेकर मूलभूत सुविधाओं तक सरकार ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सत्ता और संगठन के समन्वय से योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। अटल जी की जन्मशती वर्ष पर उन्हें नमन करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि आज देश में जो विकास दिखाई दे रहा है, उसकी मजबूत नींव परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने रखी थी। उन्होंने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के आगामी चरण में सभी भाजपजनों से सक्रिय रूप से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की परिकल्पना के तहत ‘वन वोटर लिस्ट’ के उद्देश्य से संचालित है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाताओं का विलोपन सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और बहोरीबंद विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मेहनत, परिश्रम और लगन की सराहना की। विधायक श्री प्रणय पांडे ने अपने संबोधन में विकास कार्यों एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जन-जन को मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हुए सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं। इस विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में मंचासीन प्रदेश महामंत्री श्री राहुल कोठारी, जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, विधायक श्री प्रणय पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामरतन पायल एवं श्री शशांक श्रीवास्तव ने विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील उपाध्याय, श्री सतीश नायक, जिला मंत्री श्री कमलेश सेन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री मृदुल मिश्रा, श्री सचिन तिवारी, मंडल अध्यक्ष श्री दीपू शुक्ला, श्री लोकेश ब्यौहार, श्री मुकेश गर्ग, श्री भारत पटेल, श्री अभिलाष राय, श्री पीयूष अग्रवाल, श्री रवि दुबे, श्री राधेश्याम गोलू तिवारी, श्री रतन गुप्ता, श्री रविशंकर पांडेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इससे पूर्व प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं संभागीय संगठन प्रभारी श्री राहुल कोठारी के स्लीमनाबाद आगमन पर जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रामरतन पायल, श्री ललित जायसवाल सहित कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग