जज के सूने बंगले में चोरी का प्रयास, विधायक ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने अब न्यायिक अधिकारी के आवास को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। अज्ञात चोरों ने ढीमरखेड़ा में स्थित मजिस्ट्रेट के सूने बंगले का पिछला दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।
घटना के समय अवकाश पर थीं न्यायाधीश
बताया जा रहा है कि न्यायाधीश पूर्वी तिवारी घटना के समय अवकाश पर थीं। जब पड़ोसियों ने घर में हलचल देखी और घटना की जानकारी दी, तब न्यायाधीश की माता ढीमरखेड़ा पहुँचीं। हालांकि, चोर बंगले में घुसे जरूर, लेकिन किसी भी कीमती सामान को ले जाने में सफल नहीं हो पाए।
पुलिस जांच और डॉग स्क्वायड की तैनाती
मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
विधायक ने जताई चिंता
न्यायाधीश के बंगले के ठीक बाजू में ही विधायक कार्यालय स्थित है। बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलने पर बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है।

More Stories
हावड़ा मेल 12322 में महिला का प्रसव, बच्चे को जन्म दिया रेलवे डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव
महापौर ने किया अमीरगंज कांजीहाउस का औचक निरीक्षण, सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश गौ सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं — महापौर
महापौर ने किया एम.एस.डब्लू प्लांट का औचक निरीक्षण कचरा प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश