थाना मुरार क्षेत्र में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकाण्ड का
पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया खुलासा, हत्याकाण्ड के दो
आरोपियों को लूटे गये माल सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर | 08.09.2024 | थाना मुरार क्षेत्र में दिनांक 06.09.202। को हुए ट्रिपल मर्डर की
सनसनीखेज बारदात को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अविनाश शर्मा,भापुसे एवं पुलिस
उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री राजेश हिंगणकर,भापुसे द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए मामले
का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा स्वयं घटना स्थल पहुंचकर अति0 पुलिस अधीक्षक
ग्वालियर(शहर-पूर्व) व पुलिस अधिकारियों के साथ ट्रिपल मर्डर की बारदात की समीक्षा कर
उक्त हत्याकांड में शामिल बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। दिनांक 07.09.
202। को अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर(शहर-पूर्व) श्री राजेश दण्डोतिया को जरिये मुखबिर
सुचना प्राप्त हुई कि ट्रिपल मर्डर की घटना दिनांक को कुछ संदिग्ध लोगों को मृतक के घर के
आसपास देखा गया था | अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर(शहर-पूर्व) द्वारा उक्त सूचना से पुलिस
अधीक्षक ग्वालियर को अवगत कराया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अति0
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर(शहर-पूर्व) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर
से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच की 04 टीमें बनाई जिसे नगर पुलिस अधीक्षक, मुरार श्री
रत्नेश सिंह तोमर ने लीड किया, थाना मुरार की 02 टीमें बनाई जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी
मुरार श्री शैलेन्द्र भार्गव ने किया तथा 02 सायबर सेल की टीम बनाई गई । इस प्रकार मामले
के खुलासे के लिये पुलिस बल की कुल 08 टीमें बनाई जाकर संदेहियों की धरपकड़ हेतु लगाया
गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक, मुरार श्री रत्नेश सिंह
तोमर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की 04 तथा थाना मुरार की 02 टीमें बनाई गई तथा प्रकरण
में तकनीकी सहायता हेतु ग्वालियर सायबर सेल की 02 टीमों को भी लगाया गया । थाना प्रभारी
मुरार श्री शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा ब्याज की रकम व सम्पत्ति से जुड़े लोगों
से भी पूछताछ की गई क्योंकि मृतक ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था। पुलिस टीम
द्वारा लूट के दृष्टिकोण से जांच को आगे बढ़ाया गया। उक्त पुलिस टीमों द्वारा प्रकरण में मिले
साक्ष्य तथा मृतक के घर के आसपास लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज को चैक किया
गया। दिनांक 08.09.202। को जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि उक्त संदेहियों के एक साथी को
गिरवाई क्षेत्र में देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही को गिरवाई
नाका पर से धरदबोच लिया गया। पकड़े गये संदेही की निशादेही पर उसके दूसरे साथी को
पुलिस टीम द्वारा डबरा तिराहा, वायपास रोड़ झांसीरोड़ से पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों
संदेहियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह मृतक के घर में लूट करने की नीयत से
घुसे थे। बारदात के दौरान मृतक की पत्नि व बच्ची के जाग जाने तथा संदेहियों की पहचान
कर लेने से अपने पकड़े जाने के डर से हमने मृतक की पत्नि को चाकू से घायल कर गला
घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा बक्से पर सो रहे उसके पति की भी गला घोंटकर हत्या कर
दी। इस दौरान मेरे साथी द्वारा बच्ची के सिर पर कट्टा अड़ाकर घर में रखे माल के संबंध में




उससे सारी जानकारी ले ली। इसके बाद घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी लूट कर
मैने अपने साथी के साथ मिलकर तकिये से बच्ची का मूंह दबाकर उसकी भी हत्या कर दी और
हम लोग वहां से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये संदेहियों की निशादेही पर उनके पास
से 02 किलो चांदी व 04 तौला सोने के जेवरात तथा 39 हजार रूपये नगद बरामद किये गये।
उनके पास से घटना में प्रयुक्त 0 कद्टा 345 बोर मय जिंदा राउण्ड तथा 0। चाकू को भी
पुलिस टीम द्वारा जप्त कर लिया गया। थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त तिहरे हत्याकांड के दोनों
आरोपियों को मय माल मशरूका के गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि पुरानी मार्केट अल्पना टॉकीज के पास, तिकोनिया मुरार निवासी फरियादी
द्वारा थाना मुरार आकर रिपोर्ट की थी कि मेरे फूफेरे भाई का लड़का जगदीश पाल स्व. लाल
सिंह पाल उम्र 67 साल अपनी पत्नी सरोज पाल (55 साल) व पुत्री कीर्ति ( साल) के साथ
पुरानी मार्केट अल्पना टॉकीज के पास, तिकोनिया मुरार में निवास कर रहा था। आज दिनांक
06.09.2। के सुबह करीबन 09.30 बजे मेरी नातिन बहू ने मुझे बताया कि सुबह 09 बजे के
लगभग वह कीर्ती को देखने अपने जेठ मृतक जगदीश पाल के घर गई थी तो उसने वहां
जाकर देखा कि घर का गेट खुल हुआ था और घर के अन्दर जेठ जगदीश पाल तथा उनकी
पुत्री कीर्ति मृत अवस्था में अपने घर में दूसरी मंजिल पर फर्स पर पड़े हैं पास में ही पलंग पर
मेरी जेठानी सरोज भी मृत अवस्था में पड़ी है उक्त खबर पर से मैंने मौके पर जाकर देखा तो
तीनों लोगों के शव मृत अवस्था में पड़े हुए थे। जिस पर से मैंने पुलिस को बुलाया साथ ही
बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त तीनों लोगों हत्या कर दी गई है। फरियादी की रिपोर्ट
पर से थाना मुरार पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 793,//2। धारा 302
भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मौके पर मिले साक्ष्यों व फरियादी
के कथनों के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ की |
बरामद मशरूका: 02 किलो चांदी(कीमती लगभग 02 लाख रूपये) व 04 तौला सोने के जेबरात(कीमती
लगभग 02 लाख रूपये), 39 हजार रूपये नगद, 0। कट्टा 345 बोर 0 जिंदा राउण्ड तथा 0
चाकू।
सराहनीय भूमिका: उक्त तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना
प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव, उनि के0के0 पाराशर, सउनि रणवीर सिंह, आर0 जयेन्द्र
जादौन, योगेन्द्र गुर्जर, सुनील गोयल एवं क्राईम ब्रांच के उनि नरेन्द्र सिसोदिया, प्रआर रामबाबू,
भगवती सोलंकी, आर0 देवेश कुमार, गौरव आर्य, अरूण पवैया, रणवीर सिंह व का0प्रआार0
जितेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही |
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही