विजय शर्मा की रिपोर्ट

भिण्ड। नवरात्र के उपलक्ष्य में माँ दुर्गा की मूर्तियों से परेड चौराहा अब पूरी तरह से सज गया है, मूर्तियों को देखकर लगने लगा है कि माँ का आगमन हो गया है, कोरोना जैसी तमाम खतरनाक बीमारियों का नष्ट होना अब लाजिमी है, माँ दुर्गा की प्रतिमाऐं खरीदने वालों की भीड़ बढऩे लगी है, आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। तीन दिन बाद सात अक्टूबर से नवरात्र महोत्सव की शुरूआत होने जा रही है, जिसके लिए बाजारों में भी तैयारियां शुरू हो गई है, जगह-जगह मां देवी की सुंदर एवं आकर्षक प्रतिमाओं की दुकानें सजनी शुरू हो गई है, मां देवी की प्रतिमाओं की दुकानें सज गई हैं, जहां एक से बढक़र एक प्रतिमाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, 6 अक्तूबर को श्रद्धापक्ष यानि पितृपक्ष के संपन्न होने पर विधि विधान से घरों में माँ दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इस दौरान पूरे नौ दिन माँ की पूजा अर्चना की जाएगी, दूसरी ओर, नवरात्रों को लेकर जिले में प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र