इरफान अंसारी की रिपोर्ट
त्रिवेणी से चारधाम रोड 24 मीटर चौड़ा होगा, कालभैरव मन्दिर के पार्किंग का विस्तारीकरण भी होगा, दोनों के लिये आवश्यक जमीन के अधिग्रहण का अवार्ड पारित उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर त्रिवेणी से चारधाम तक के मार्ग को 12 मीटर के स्थान पर 24 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। इसी तरह कालभैरव मन्दिर के पार्किंग का विस्तारीकरण भी शीघ्र शुरू किया जायेगा। उक्त दोनों स्थानों के विस्तारीकरण के लिये आवश्यक जमीन के अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। आज जमीन अधिग्रहण के लिये अवार्ड पारित कर दिया गया है। एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि त्रिवेणी से चारधाम मार्ग के चौड़ीकरण हेतु 0.313 हेक्टेयर जमीन का भू-अर्जन किया गया है। इस पर 11 मकान बने हुए हैं। उक्त जमीन के लिये कुल मुआवजा राशि 98 लाख 45 हजार 981 रुपये का अवार्ड पारित कर दिया गया है। इसी तरह कालभैरव मन्दिर की पार्किंग के लिये आवश्यक 0.909 हेक्टेयर जमीन के भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इस जमीन पर दो पक्के मकान व एक ढाबा है। उक्त जमीन अधिग्रहण के लिये मुआवजा राशि 91 लाख 56 हजार 397 रुपये का अवार्ड पारित कर दिया गया है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो