जयपुर: बिना मास्क लगाए ही घोड़ी पर चढ़ गया दूल्हा, पुलिस ने काट दिया चालान
सोमवार को जयपुर पुलिस ने एक दूल्हे का चालान किया, जो घोड़ी पर बिना मास्क पहने सवार था. इस दूल्हे की बारात सड़क पर निकल रही थी. वर एक छोटे बच्चे के साथ घोड़ी पर सवार था, लेकिन उसने मास्क नहीं लगा रथा था.
जयपुर में कोरोना के 599 नए मामले
शादियों, सामूहिक कार्यक्रमों पर सख्ती
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य
जयपुर में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पुलिस ने शहर में शादियों में लोगों की मौजूदगी 100 तक ही सीमित कर दी है. इसके अलावा शादी कार्यक्रम में मास्क पहनना अनिवार्य है. बगैर मास्क शादी समारोह में आने पर पुलिस चालान कर रही है.
सोमवार को पुलिस ने एक दूल्हे का चालान किया, जो घोड़ी पर बिना मास्क पहने सवार था. इस दूल्हे की बारात सड़क पर निकल रही थी. वर एक छोटे बच्चे के साथ घोड़ी पर सवार था, लेकिन उसने मास्क नहीं लगा रखा था. संयोग से विश्वकर्मा थाना पुलिस की नजर इस बारात पर पड़ गई. पुलिस ने तत्काल दूल्हे का 500 रुपये का चालान काटा.
पुलिस ने बारात में शामिल सभी लोगों को सलाह दी कि वे मास्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें.
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch