इरफान अंसारी की रिपोर्ट
फेक न्यूज़ को लेकर उज्जैन पुलिस ने जारी किया नोट


उज्जैन वाले गुरूप के नाम से फ़र्ज़ी गुरूप बनाकर राजिस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश,वाले गुरूप पर फ़र्ज़ी पोस्ट डालकर लोगो से अकाउंट में पैसा डलवाकर धोका धड़ी कर रहे हैं उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आज कल फ़ेसबुक पर उज्जैन वाले गुरूप के नाम से गुरूप बनाकर उनमें इम्पोर्टेड हथियार के फोटो डाल कर उसे बेचने के लोगो से अकाउंट में पैसा डलवा लेते है जब उज्जैन पुलिस को जानकारी मिली की इस तरह की पोस्ट करके हत्यार बेचे जा रहे है तो तुरंत साइबर सेल की मदद से उनकी तलाश शुरू की गई जिसमें शोशल मीडिया पर सभी अलग अलग ज़गाहों की लोकेशन मिली एक टीम बना कर उनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है जल्द ही उज्जैन पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी
साथ ही उज्जैन पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर जनता से अपील की है आप सतर्क रहें ऐसे लोगो के झांसे में ना आऐं और तुरंत शान्ति दूत हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दे
7049119001फिलहाल जिस नम्बर से मेसेजे चलाए जा रहे हैं वो नम्बर हरयाणा की।लोकेशन आ रही है
इऱफान अन्सारी उज्जैन
9074652020-9425096974
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा