इरफान अंसारी की रिपोर्ट

विराट नगर में पानी की किल्लत से झूझ रहे रहवासी
उज्जैन के 3 नम्बर वार्ड विराट नगर में नलों में पानी नहीं आने से रहवासी परेशान हो रहे हैं आप को बता दे कई बार रहवासियों ने इस बारे में शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर समझा दिया जाता है कभी लाईन फूटने का तो कभी कम दबाव से पानी आने का बताकर पल्ला झाड़ देते है सुबह कर्मचारियों द्वारा पानी की सप्लाई देते समय भी कोई समय निश्चित नही यदि ऐसे में कोई सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करदेता है तो शिकायत वापस लेने का दबाव बनाकर पानी की सप्लाई रोक दी जाती है।इस चैत्र में पानी के लिए नलों के अलावा कोई विकल्प नही है ऐसे में गरीब लोग मज़दूरी करें या पानी के लिए परेशान हो
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल