ब्यूरो चीफ संजय तिवारी रिपोर्टर

*कटनी साउथ में छूटा बैग उमरिया स्टेशन में मिला आर पी एफ ने पाया बैग किया मालिक के हवाले * –आज दिनांक 18.11.2021 को कार्यरत स्टेशन मास्टर को कटनी साउथ से सूचना मिली की इंदौर से कटनी साउथ यात्रा कर रहे यात्री का बैग नर्मदा एक्सप्रेष में छूट गया है स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना उमरिया आर पी एफ को दी गई तब तक उमरिया में नर्मदा एक्स छूटने की तैयारी में थी लेकिन उमरिया आर पी एफ अपनी तत्परता दिखाते हुए ट्रेन T/no. 18233 नर्मदा एक्स.के कोच न. बी.3 के बर्थ न.32 में यात्री का छुटा बैग ड्यूटी में तैनात आरक्षक व्ही.के.सिहं एवं एम.सी.यादव के द्वारा उमरिया स्टेशन उपस्थित में गवाह के समक्ष उतार कर चौकी में लाया गया है । बैग मालिक अरूणेश प्रताप सिहं पिता श्री गुप्ताहर सिहं उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कोठरा सतना जिला सतना (म.प्र.)के चौकी में उपस्थित हुए उक्त
बेग में 01- ASUS कम्पनी का लेपटॉप, 02 – फास्ट्रेक कम्पनी की घडी तथा अन्य- दैनिक उपयोग वाला सामान था जिसकी कुल कीमत लगभग 54000/- रूपये का सामान सही सलामत पाये जाने पर उसे उपस्थित गवाहो के समक्ष सुपुर्द किया गया । निश्चित ही उमरिया आर पी एफ का एक सराहनीय कदम है

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां