हरिओम नेमा की रिपोर्ट
अमरवाड़ा विधायक के निवास में केक काटकर मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन




बटकाखापा— अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह निज निवास राज महल प्रांगण में बड़े भव्य उत्साह के साथ हर्रई के सभी वरिष्ठ नेताओं और सभी कांग्रेस पार्टी के संगठन युवक कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल और आसपास चाय सभी ग्रामीण क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में नारे लगाते हुए केक काटकर मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन और सभी पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन में आए सभी वरिष्ठ व युवाओं कार्यकर्ताओं को मान सम्मान से बैठक व्यवस्था के साथ चाय नाश्ता भोजन कराया गया जन्मदिन पर उपस्थित युवा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि रमेश अग्रवाल अशोक ठाकुर राजकुमार ठाकुर प्रेम साहू सीताराम डेहरिया मोहन नेमा डॉक्टर नामदेव समस्त युवा टीम विक्रम डेहरिया मोनू रजक अंशु सोनी हरिओम नेमा सुभाष डेहरिया यशवंत डेहरिया गौतम नवरेती

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां