चयन शर्मा रिपोर्टर
महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जीरापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिलाओं व बालिकाओं संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओ के साथ छेड़छाड़ की घटना घटित करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है । जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना जीरापुर पुलिस द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है । दिनांक 08.11.21 को फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर अपने साथ बुरी नियत से हाथ पकड़ने एवं मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट की थी, सूचना पर थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 419/21 धारा 454, 354, 354क, 294, 323, 506, 34 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण महिला संबंधित होने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहरसिंह मंड़ेलिया को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था चूंकि आरोपी शातिर बदमाश है जो घटना दिनांक से ही फरार होने से थाना प्रभारी जीरापुर ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की । वहीं टीम ने प्रकरण में तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही कर दिनांक 18.11.21 को आरोपी रामसिंह वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम खेजड़िया को गिरफ्तार किया आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके द्वारा पूर्व में मारपीट, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है एवं माननीय न्यायालय द्वारा तलब करने पर भी उपस्थित नहीं होने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार करने से फरियादी पक्ष एवं आम नागरिकों ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मोहरसिंह मंडेलिया, प्रआऱ. 675 राजेन्द्र बैरागी, आऱ. 234 विक्रमसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल