अवनीश शर्मा रिपोर्टर
आशा परीक्षण केंद्र पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ डी के शर्मा जी द्वारा ड़ेंगू पर प्रहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



फूप भिंड – आज दिनांक को ग्राम विर्धनपुरा में डेंगू की सूचना प्राप्त हुई जिस पर जिला मलेरिया अधिकारी ने बिना देर किए जिला मलेरिया कार्यालय की टीम एवं विकासखण्ड फूप की टीम को ग्राम विर्धनपुरा में लार्वा का सर्वे कर व लार्वा का विनिस्ट्रिकरण करने को कहा गया । जिस पर टीम द्वारा लार्वा का सर्वे किया गया सर्वे के अनुसार गांव में 175 घरों में से 18 घरों में लार्वा पाया गया और साथ ही 338 पानी से भरे कंटेनरों का भी निरीक्षण किया गया जिनमे 52 कंटेनरों में लार्वा पाया गया जिनका विनिस्ट्रिकरण किया गया और कन्टेनरों में टेमीफास दवा डाली गई और टीम द्वारा पायरेथ्रम का भी छिड़काव किया गया इसके साथ ही टीम द्वारा ग्रामीणो लार्वा नष्ट करने हेतु जागरूक किया गया । और पम्पलेट का वितरण किया गया और जानकारी दी गई कि घरो में रखे पानी के कंटेनरों जैसे कूलर, टंकी, मटका,बाल्टी आदि में जमा पानी को खाली कर दे तथा सुखाकर ही दुबारा पानी भरे। उक्त कार्यवाही राजवीर सिंह के निर्देशन में नीरज त्यागी, रघुराज बघेल , रामप्रकाश गोयल, अश्विनी शर्मा, आशा कार्यकर्ता आगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
न्यूज़ 24*7 फूप
अवनीश शर्मा
मो 9826311688
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो