दाऊदी बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह
राजोद। दाऊदी बोहरा समाज के 52 वे धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहेब री.अ. एवं 53 वे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन त.उ.श. के 78 वे जन्मोत्सव के अवसर पर वाली शैख मुस्तफा भाई हामीद के नेतृत्व मे एक शानदार चल समारोह समाजजनों द्वारा निकाला गया।
चल समारोह गांधी चौक स्थित बोहरा मस्जिद प्रांगण से प्रारम्भ होकर धोबी बड़ली, सदर बाजार, बस स्टैंड , चामुंडा चौक होते हुवे अपने समापन स्थल दोबारा मस्जिद प्रांगण पर पहुंचा ।
चल समारोह में आगे बेंड देश भक्ति के गीत गाते चल रहा था। चल समारोह का मुख्य आकर्षण बुलेट सवार,घोड़े सवार, मालवी साफा बांधे हुवे तिरंगा एवं धर्म पताका लिए चल रहे नव युवक थे।समाजजन अपनी परंपरागत वेशभूषा पगड़ी,फेता,कसबी टोपी,सफेद कुर्ता साया, धारण किये हुए भारत माता की जय,वंदे मातरम,हिंदुस्तान जिंदाबाद ,मौला मौला मुफद्दल मौला के नारे लगाते हुए चल रहे थे।मरदसा ए अजिजियाह के बच्चों द्वारा करदन हसनाह, स्वास्थ्य संबंधी सैयदना साहेब के आदेशानुसार सेहत को लेकर दिए गये निर्देश पर तख्ती लेकर चल रह थे । छोटे बच्चे बुरहानुद्दीन अब्देअली भाई ,एवं इनसिया हुसैन भाई ने दूल्हा दुल्हन का रूप धारण कर चल शोभा बढ़ाई। इज्जी स्काउट बेंड द्वारा शानदार प्रस्तुती दी गई।चल समारोह शैख हकीमुद्दीन भाई हैदरी, शैख जाफर भाई, मु.जोहर भाई जीनवाला ,मु.मुर्तजा भाई जमाली, हकीमुद्दीन भाई शम्शी,हैदर भाई दसई वाला,बाकीर भाई इलेक्ट्रिक वाला,शब्बीर भाई क्रॉकरी वाला,अंजुमन ए बद्री जमात के सेक्रेटरी खुजैमा भाई तोशिफ,करदन हसनाह सेक्रेटरी फखरुद्दीन भाई जमाली एफ.एम.बी.सेक्रेटरी मुस्तफा भाई दसई वाला बुरहानी गार्ड्स हैड बुरहानुद्दीन भाई जीन वाला, खदीर भाई शाकीर, आदी सहित समस्त समाजजन मौजूद थे।
राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो