विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में वाद विवाद प्रतियोगिता एवं जेल में जागरुकता शिविर

मेहगांव दिनांक 1 दिसंबर 2021 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मेहगांव में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें व्याख्यातागण एवं छात्रों ने भाग लिया विश्व एड्स दिवस के संबंध में उपयोगी जानकारी निकलकर सामने आए इस अवसर पर व्याख्यता रामनिवास शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उक्त प्रतियोगिता में श्री राम निवास भदोरिया अधिवक्ता श्री हिम्मत सिंह नरवरिया अधिवक्ता एवं दिलीप चौधरी अधिवक्तासहित विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ एवं विधिक सहायता से श्रीमती प्रीति दोहरे सहायक ग्रेड 3 उपस्थित रही एवं साथ ही श्री देवेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे।
इसी तारतम्यता में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उप जेल मेहगांव में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में श्री अशोक गुप्ता अपर जिला न्यायाधीश एवं श्री राकेश कुशवाह जी जेएमएफसी मेहगांव उपस्थित रहे अपर जिला न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में व्यक्ति किया कि एक सोने एवं उसके बचाव के लिए सावधानियां के बारे में विस्तार से बताओ शिविर में बताया उक्त शिविर में अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री सुरेश चंद शर्मा श्री राम निवास भदोरिया श्री राम हरि शर्मा श्री दिलीप चौधरी अधिवक्ता उपस्थित रहे एवं समस्त ने एड्स फैलने एवं बचाव के संबंध में सारगर्भित जानकारी से अवगत कराया उक्त शिविर में बड़ी संख्या में बंदीगण एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा। श्री राम गोपाल जेल अधीक्षक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर