नरेंद्र राय की रिपोर्ट
वैक्सीनेशन महाअभियान में एसडीएम की मौजूदगी में रोको टोको अभियान 1400 रूपये की चालानी कार्यवाही की।

एंकर सिलवानी । वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए कटिबद्ध प्रशासन ने रोको टोको अभियान शुरू कर दिया है। इसी के तहत एसडीएम श्रीमती संघमित्रा बोद्ध सिलवानी ,सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर लोगो को जागरूक करने का अभियान चलाया। साथ ही जिन लोगों के द्वारा मास्क नहीं लगाए गए एवं दुकानों पर भीड़ भाड़ दिखा उनके खिलाफ आज बजरंग चौराहे से लेकर आस पास लगभग 1400 की चालानी कार्रवाई भी की गई।
सिलवानी एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत लोगों को घर घर और सड़क पर वैक्सीनेशन के प्रति समझाया वहीं कई लोगों को केंद्र पर भेजकर वैक्सीन भी लगवाई। पूरी तहसील में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी वैक्सीनेशन कराने के लिए जुटे हुए हैं।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो