मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर की खास रिपोट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पोरसा के कार्यकर्ताओं ने सेना के हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवम 13 सेना के जवानो को दी श्रद्धांजलि I
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पोरसा के कार्यकर्ताओं ने जनरल बिपिन रावत जी उनकी पत्नी एवं अन्य 13 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने सेना के सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा देश के लिए किए गए त्याग बलिदान को याद किया एवं उनके वीर गाथाओं को कभी ना भूलने का प्रण लिया क्योंकि जो आप देश के लिए अपना जीवन न्योछावर कर गए वह सबसे बड़ा धर्म है।
यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना सम्भव नही है। आज पूरा देश गमगीन है। आज राष्ट्र रक्षकों की कमी महसूस हो रही है।
कार्यकर्ताओ में नगर अध्यक्ष राहुल शर्मा, नगर मंत्री आशीष शर्मा, शुवांशु परमार, राजा शर्मा, शनि भदौरिया, अमन भदौरिया, अक्कू तोमर,पवन कुमार, अरुण पेंगोरिया, सन्दीप थापक, विवेक तोमर, शिधांशू तोमर,काली भदौरिया, सौरव राठौर, शिवम गुप्ता, अमित तोमर, एवम अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
आपको बता दे कीसीडीएस बिपिन रावत और अन्य लोग Mi-सीरीज के हेलिकॉप्टर पर सवार थे. यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहे थे.

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जब यह हादसा हुआ, उस दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया. सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. अब तक 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं
दुर्घटना में शहीद हुए जवानो के परिवार को ईश्वर दुःख सहन करने की सामर्थ्य दे।
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर की खस रिपोट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल