
घायल पहाड़ के बच्चे को जंगली जानवर से बचाया।
पोरसा,,,,,
देर रात चित्रपुरा गांव में खेत में पानी दे रह एक ग्रामीण ने जानवरों की आवाज सुनी जो उसने दौड़ करके देखा तो कुछ जंगली जानवर पहाड़ के बच्चे पर हमला करके उसको खा रहे हैं तत्पश्चात उसने ग्रामीणों को मौके पर बुलाया और जानवरों पर लाठी-डंडों से हमला करके उन्हें भगाया एवम पहाड़ के बच्चे को बचाया। जिसमें पहाड़ के बच्चे की हालत नाजुक थी ग्रामीण उसको लेकर रात्रि में नागजी गौ शाला में पहुंचे जहां पर पोरसा के गौ सेवकों ने मिलकर के उसका इलाज करवाया एवं उसकी रखरखाव का जिम्मा नागाजी गौशाला ने लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दियाडॉ. अतुल शर्मा ने इलाज किया। एवम दवाई पागल दास बाबा ने दी। गौ सेवको में पं आशीष हरिओम शर्मा अक्कू तोमर राजा शर्मा शिवांशू परमार विवेक तोमर ग्रामीणों में भारत बघेल, वासदेव बघेल,श्यामू, वीरेंद्र, राजू, डॉ. राम सिंह,सनी भदौरिया श्यामू तोमर
सुधांशु तोमर गोपाल भदौरिया
सोनू ओझा आदेशतोमर रिषभ तोमर श्याम बघेल अजय कुशवाह
ऋषि तोमर सोमेश जोशी सौरव तोमर बंसू , कान्हा , मुंशी , प्रशांत , छोटू। आदि ने उसको चारा पानी खिलाकर उसके क्षत विक्षप्त शरीर को देखरेख हेतु प्रण लिया। सभी ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे हादशे आये दिन होते रहते है, जिससे कई बेबुजुवां जानवरों की मृत्यु हो चुकी है।
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल