नरेंद्र राय रिपोर्टर
कलेक्टर ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

एंकर रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक सह वीसी आयोजित कर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने राजस्व और पुलिस अधिकारियों से जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखते हुए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में सॉची और सिलवानी विकासखण्ड में तथा द्वितीय चरण में बाड़ी तथा औबेदुल्लागंज विकासखण्ड में निर्वाचन होना है। इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है जो कि 20 दिसम्बर तक लिए जाएंगे। आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीडियोग्राफी कराएं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के साथ ही उनकी संवीक्षा, अभ्यर्थिता से नाम वापस लिए जाने तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से पेट्रोलिंग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल