केले के नाम पर गाजें की तस्करी, लगभग दो करोड़ के गांजा के साथ पांच को किया गिरफ्तार
भिण्ड। नवागत पुलि अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में भिण्ड के इतिहास में एक बड़ी कार्रवाई मादक पदार्थों के तस्करों को गाजें के साथ पकडऩे में की है।
पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर के जरिये गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले से एक ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 1067 में केलेे के नाम पर अवैध मादक पदार्थ लेकर मुरैना की तरफ मालनपुर से होते हुये जा रहा है, तभी तत्काल मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह तथा उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत सायबर सैल प्रभारी, एवं अमायन थाना प्रभारी मिस्टर दीपेन्द्र यादव को तस्दीक कर तस्करों की गिरफ्तारी हेतु भेजा गया, तभी करीब रात्रि दो बजे के लगभग मालनपुर रिठौरा के पास उक्त ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया परन्तु आरोपीगण भागने का प्रयास करते उससे पहले पुलिस ने आरोपीगणों की घेराबंदी कर ट्रक सहित दबोच लिया, उसके बाद उक्त ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें करीब 39 बोरे गाजें के बरामद किये गये, उसके बाद उसकी तौल की गई तो करीब एक हजार किलो ग्राम गाँजे का बजन हुआ, जिसकी पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो करोड़ रूपये आँकी है, पुलिस ने पकड़े गये गाँजें तस्कर आरोपीगण संदीप शर्मा पुत्र रामसेवक उम्र 26 वर्ष निवासी शंकरपुरा पोरसा मुरैना तथा मुकेश उर्फ कल्यान शर्मा पुत्र महेश चन्द्र शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी गुढ़ा थाना महुआ मुरैना एवं मुकेश जाटव पुत्र सोबरन जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी गलैथा भूरे सिंह का पुरा, थाना बागचीनी मुरैना एवं अजय सिंह दाँगी पुत्र वीर सिंह दाँगी उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा ग्वालियर और जावेद पुत्र अनीश खान उम्र 30 वर्ष निवासी गलैंथा भूरे सिंह का पुरा को ट्रक से ही गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस ने उक्त तस्करी के वैध कागजात माँगें तो आरोपी नहीं दे पाये, मतलब तीन स्टेटों से छिपकर आरोपीगण उक्त गाँजें की तस्करी करने के लिए मुरैना ले जाने की जुगत में आराम से जा रहे थे, लेकिन उनके मंसूबों पर पानी भिण्ड पुलिस ने फेर दिया, इतनी बड़ी गाँजें की खेप भिण्ड पुलिस ने कभी नहीं पकड़ी, ये शायद चंबल संभाग की सबसे बड़ी गाँजें की कार्रवाई हो सकती है सबसे बड़ी कार्रवाई का खुलासा करने में विशेष भूमिका निभाने वालों में मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह, सायबर सैल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, अमायन थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, मनीष, अजय बघेल, अजय कुमार, राहुल यादव, कमल तोमर, अजीत सिकरवार, गजेन्द्र सिकरवार, रूप सिंह, रामबरन, आनंद दीक्षित एवं आशीष की रही
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त