:शिवसेना के सहयोग और सेवा की प्रदेश के पत्रकारो ने की सराहना
खंडवा (21/12/2021 मंगलवार) दादाजी धुनिवाले की नगरी खंडवा की पहचान परोपकार से हैं। खंडवा के बाहर से आने वालो का यहाँ सम्मान मिलता है। खंडवा की मेहमान नवाज़ी की परंपरा को शिवसेना ने आगे बढ़ाया है। शिवसेना ने सेवा भावना का परिचय दिया है। शिवसेना के सहयोग और सेवा भावना की प्रदेश भर के पत्रकारों ने सराहना की है। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम शुक्ला और ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार लाड को अलग अलग ज़िलों के पत्रकारों ने दूरभाष पर ये बात कही। खंडवा में बारह दिसंबर को आयोजित पदम भूषण पंडित भगवंतराव मंडलोई स्मृति पत्रकार सम्मान समारोह में शिवसेना ने पत्रकारों का भरपूर सहयोग किया। शिवसेना के ज़िला अध्यक्ष गणेश भावसार के नेतृत्व में शिवसैनिको ने महत्वपूर्ण सेवा की। शिवसेना ने स्वागत द्वार के पास मधुमेह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया । इसमे सेवा निवृत ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आसाराम पटेल, डॉ राणा, और स्वास्थ्य प्रचारक अर्जुन राजपूत,और लोकेंद्रसिंह सहित प्रदेश के ख्यतिनाम आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाये दी। आगंतुक पत्रकारों को मधुमेह होने के कारण, मधुमेह याने शकर की बीमारी से बचाव और नियंत्रित करने की सलाह दी। इसके साथ साथ शिवसैनिको के द्वारा ठंड की सुबह से कार्यक्रम समापन तक गरम गरम कड़क मीठी चाय पिलायी जिसका पत्रकार साथियों ने चुस्किया लेकर बिस्किट के साथ आनंद लिया। शिवसेना की ओर से गरम नाश्ते का भी इंतज़ाम किया गया था। शिवसैनिको के सेवा सहयोग और स्वागत भाव से पत्रकार अभिभूत नज़र आये। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिव सैनिक भी कार्यक्रम में सक्रिय रहे।
: *शिवसेना के सहयोग और सेवा की प्रदेश के पत्रकारो ने की सराहना*
खंडवा (21/12/2021 मंगलवार) दादाजी धुनिवाले की नगरी खंडवा की पहचान परोपकार से हैं। खंडवा के बाहर से आने वालो का यहाँ सम्मान मिलता है। खंडवा की मेहमान नवाज़ी की परंपरा को शिवसेना ने आगे बढ़ाया है। शिवसेना ने सेवा भावना का परिचय दिया है। शिवसेना के सहयोग और सेवा भावना की प्रदेश भर के पत्रकारों ने सराहना की है। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम शुक्ला और ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार लाड को अलग अलग ज़िलों के पत्रकारों ने दूरभाष पर ये बात कही। खंडवा में बारह दिसंबर को आयोजित पदम भूषण पंडित भगवंतराव मंडलोई स्मृति पत्रकार सम्मान समारोह में शिवसेना ने पत्रकारों का भरपूर सहयोग किया। शिवसेना के ज़िला अध्यक्ष गणेश भावसार के नेतृत्व में शिवसैनिको ने महत्वपूर्ण सेवा की। शिवसेना ने स्वागत द्वार के पास मधुमेह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया । इसमे सेवा निवृत ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आसाराम पटेल, डॉ राणा, और स्वास्थ्य प्रचारक अर्जुन राजपूत,और लोकेंद्रसिंह सहित प्रदेश के ख्यतिनाम आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाये दी। आगंतुक पत्रकारों को मधुमेह होने के कारण, मधुमेह याने शकर की बीमारी से बचाव और नियंत्रित करने की सलाह दी। इसके साथ साथ शिवसैनिको के द्वारा ठंड की सुबह से कार्यक्रम समापन तक गरम गरम कड़क मीठी चाय पिलायी जिसका पत्रकार साथियों ने चुस्किया लेकर बिस्किट के साथ आनंद लिया। शिवसेना की ओर से गरम नाश्ते का भी इंतज़ाम किया गया था। शिवसैनिको के सेवा सहयोग और स्वागत भाव से पत्रकार अभिभूत नज़र आये। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिव सैनिक भी कार्यक्रम में सक्रिय रहे।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र
पोरसा नगरा थाना इलाके में अवैध रेत भंडारण पर एक्शन:दो दिन में 5 जेसीबी से 1 करोड़ की रेत मिट्टी में मिलाया
थाना बहोड़ापुर पुलिस की शातिर नाकबजनों के खिलाफ कार्यवाही