Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

पुलिस ने पांच शातिर नकबजनों को पकड़कर उनके पास से लगभग 04 लाख रूपये कीमत का चोरी का माल किया बरामद

🔴 पकड़े गये शातिर चोरों से चांदी के जेवरात, सिक्से तथा एक आईफोन15 प्रो, एक आईफोन12 मिनी, एक सैमसंग मोबाइल फोल्ड जेड, एक रियलनी11 प्रो मोबाइल बरामद किया गया।
🔴 उक्त चोरी की घटना का मास्टर माइंड पुलिस द्वारा पकड़ा गया तारागंज क्षेत्र का रहने वाला आरोपी है, जो कि पूर्व में फरियादी के घर पर साफ सफाई का काम करता था।

ग्वालियर। 23.11.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा विगत दिनों ली गई अपराध समीक्षा बैठक में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरांे व नकबजनों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का पर्दाफाश करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर द्वारा थाना बल की टीम को थाना बहोड़ापुर के अप0क्र0 732/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस में हुई चोरी का खुलासा कराने के लिये लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना आज पुलिस टीम को तकनीकी साक्ष्य तथा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की घटना थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र मंे सरकारी मल्टी सिंधिया नगर में रहने वाले एक शातिर चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर को सिंधिया नगर, शमशान घाट के पास, सरकारी मल्टी से धरदबोचा। पकड़े गये शातिर चोर से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसके द्वारा अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना करना बताया। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों केा थाना माधौगंज क्षेत्र के आंग्रे कालोनी के पास, धानमिल ग्राउंड से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये सभी आरोपियों ने उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया और पकड़े गये आरोपियों में से एक आरोपी इमली नाका सिकंदर कंपू तथा तीन आरोपी तारांगज क्षेत्र के रहने वाले पाये गये। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त चोरी की घटना का मास्टर माइंड पुलिस द्वारा पकड़ा गया तारागंज क्षेत्र का रहने वाला आरोपी है, जो कि पूर्व में फरियादी के घर पर साफ सफाई का काम करता था। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर उनके हिस्से में आये चोरी के के माल को बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों के पास से 02 चांदी की कटोरी, 04 जोड़ी चांदी की पायल, 05 चांदी के सिक्के, 03 चांदी की चम्मच, 03 जोड़ी चांदी के कड़े तथा 01 आई फोन 15 प्रो, 1 सैमसंग मोबाइल फोल्ड जेड, एक आई फोन 12 मिनी, एक रियलनी 11 प्रो मोबाइल कुल बरामद मशरूका कीमती लगभग 04 लाख रूपये का विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये शातिर चोरों से शहर में हुई अन्य चोरी की घटनाओं व उक्त चोरी के शेष माल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी अंकित शर्मा पुत्र स्व. श्री राजेन्द्र शर्मा उम्र 31 साल निवासी हंसराज हॉस्पीटल के पीछे, शब्द प्रताप आश्रम बहोड़ापुर जिला ग्वालियर ने थाना बहोड़ापुर में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 22.10.2024 को सुबह वह अपने फ्लैट का ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार चला गया था। दिनांक 25.10.2024 को रात में जब वह हरिद्वार से वापस घर आया और देखा कमरे के अन्दर का सामान बिखरा पड़ा था तथा गोदरेज की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। जब मैने अपना सामान चेक किया तो (1) आईफोन-15 प्रो (2) आईफोन-12 मिनि (3) सैमसंग फोल्ड जेड (4) रियलमी-11 प्रो सभी मोबाइल पुराने इस्तेमाली थे तथा कान की सोने की बाली, एक सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चाँदी के कड़े, चार जोड़ी चाँदी की पायल, पाँच चाँदी के सिक्के कोई अज्ञात चोर मेरे फ्लैट की बाथरूम की खिड़की से घुसकर फ्लैट में रखा उक्त सामान चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 732/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

बरामद मशरूका:- 02 चांदी की कटोरी, 04 जोड़ी चांदी की पायल, 05 चांदी के सिक्के, 03 चांदी की चम्मच, 03 जोड़ी चांदी के कड़े तथा 01 आई फोन 15 प्रो, 1 सैमसंग मोबाइल फोल्ड जेड, एक आई फोन 12 मिनी, एक रियलनी 11 प्रो मोबाइल बरामद किया गया कुल कीमती मशरूका 04 लाख रूपये।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, उप निरीक्षक विवेक तोमर, प्रधान आरक्षक कौशलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक रुस्तम सिंह गुर्जर, विजय गुर्जर, गिर्राज शर्मा, सोनू त्यागी कमलकांत पाराशर, चालक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।