लोकेशन – नगरा (पोरसा)
पोरसा नगरा थाना इलाके में अवैध रेत भंडारण पर एक्शन:दो दिन में 5 जेसीबी से 1 करोड़ की रेत मिट्टी में मिलाया


मुरैना जिले के अंबाह वन रेंज क्षेत्र के नगरा घाट पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। अंबाह वन रेंज क्षेत्र के नगरा घाट पर चंबल नदी के किनारे रखी 3 हजार ट्रॉली रेत को मिट्टी में मिलाया गया है। दो दिन में वन विभाग और पुलिस की इस कार्रवाई में 1 करोड़ की रेत 5 जेसीबी से नष्ट की गई है।रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि आज नगरा थाना प्रभारी रामकुमार गौतम और वन विभाग की संयुक्त टीम सुबह करीब 11 बजे कार्रवाई के लिए नगरा घाट के बीहड़ में पहुंची थी। देर शाम तक करीब 75 लाख रुपए की 3 हजार ट्रॉली रेत को नष्ट किया गया है। वहीं हम उन लोगों का भी पता लगाएंगे। जिन्होंने चंबल की रेत को यहां इकट्ठा कर रखा था। उनकी जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रक्रिया की जाएगी।

रेंजर ने कहा कि कल रविवार को भी कार्रवाई होगी। कल हम 10 जेसीबी से रेत को मिट्टी में मिलाएंगे। ताकि काम कम समय में पूरा हो जाए।
एक दिन पहले 25 लाख की रेत नष्ट की गई थी
वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को 3 जेसीबी से 1 हजार ट्रॉली रेत मिट्टी में मिलाई गई थी। ये कार्रवाई में शाम करीब 6 बजे तक चली है। नष्ट की गई रेत की कीमत करीब 25 लाख बताई गई थी। इस दौरान 20 वनकर्मी, मुरैना डीएफओ सुजीत पाटिल, सहित एसडीओ भूरा गायकाबाड और रेंजर अंबाह दीपक शर्मा सहित नगरा थाना प्रभारी रामकुमार गौतम जी एवं समस्त स्टाफ मौजूद था
पोरसा से दीपक सिंह की रिपोर्ट
Mob 7067789332

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां