*मनरेगा में निर्माण कार्य ना होने की वजह से मजदूर हो रहे पलायन*
सरदारपुर- मनरेगा योजना में निर्माण कार्य की राशी जारी नही होने से अरबो रूपये के काम बंद पडे हुये है। आरईएस विभाग के द्वारा जिले मे निस्तारी तालाब, ग्रेवाल मार्ग, सुदुर सडक सहित कई निर्माण कार्य करवाये जा रहे है। लेकिन पिछले एक वर्ष से इन निर्माण कार्यों मे केवल मजदुरी की राशी का भुगतान हुआ है। जबकी निर्माण कार्य मे लगी सामग्री की राशी का भुगतान आज तक नही हो पाया है। सरदारपुर तहसील मे मनरेगा योजना के तहत बडी मात्रा मे निर्माण कार्य बंद पडे हुए है। कई तालाब तो एक वर्ष से भी अधिक समय से आधे अधुरे पडे हुये है, जबकी ग्रेवल मार्ग सुदुर सडक मे भी सामग्री की राशी का भुगतान नही होने से कार्यो को आधा अधुरा छोड दिया गया है। कार्यबंद होने से मजदुरी नही मिलने से मजदुर भी गुजरात की और पलायान कर चुके है। निर्माण कार्य के चलते पहले ही बाजार से बडी मात्रा मे उधार ले लिया है। सूत्र बताते है की करीब एक वर्ष से आरईएस विभाग मे निर्माण कार्यो लगी सामग्री की राशी का भुगतान सरकार ने नही किया है। आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे क्रेता को बाजार से उधार मिलना भी बंद हो चुका है
निर्माण कार्य मे सामग्री देने वाले लोग प्रतिदिन विभाग के चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हे अधिकारीयो के द्वारा बस एक ही जवाब मिलता है की आगे से ही राशी जारी नही हो रही हम भी क्या करे। पंचायत चुनाव का बिगुल भी बच चुका है। ऐसे मे संभावना है की आने वाले एक दो माह तक भी राशी का भुगतान शायद ही हो। संभावना यह भी है की सरकार जल्द ही राशी जारी कर आधे अधुरे निर्माण कार्य को चालु करवाकर मजदुरो को रोजगार देकर पलायन पर कुछ हद तक अंकुश लगा सके।
राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो