विधायक द्वारा रेलवे स्टेशन पर जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के परिपेक्ष में किया गया बैठक !



युवा जायसवाल समाज के अध्यक्ष जयंत जायसवाल
व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शिवम जायसवाल ने की मांग और कहा कि तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत आनंद नगर बाजार से क्षेत्र के लगभग 20 किमी एरिया के हजारों लोगों का प्रतिदिन जनपद और गैर जनपदों में आवागमन होता है। बाजार में सभी सरकारी बसों के न रूकने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ नेताओं ने लोगों ने बाजार में बस स्टेशन की स्थापना कराने का वादा किया था लेकिन उनके वादा पूरा न करने से लोगों में रोष व्याप्त है।
आनंद नगर क्षेत्र के 20 किमी एरिया से लोग मुख्यालय और अन्य जनपदों में जाने के लिए बाजार में आते हैं। लेकिन बस स्टेशन ना होने से लोग घंटों परेशान रहते हैं। बाजार में बस स्टॉप तो है पर सभी गाडिय़ां रुकती नहीं हैं। जिससे प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा यात्रियों से अधिक किरायाकर उनका दोहन किया जाता है। फरेंदा तहसील के नगर पंचायत आनंद नगर बाजार से सुबह चार बजे से ही आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी,बिहार, व अन्य जगहों पर जाने के लिए यात्रियों की लंबी कतार लग जाती है। बस के इंतजार में लोग बाजार में दौड़ते रहते हैं। आनंद नगर से 45 किमी गोरखपुर और महराजगंज 35 किमी नौतनवा 45 किमी बस स्टैंड है। जबकि जब की आनंद नगर मे बस स्टॉप नहीं है। धानी,बृजमनगंज, के लोग आनंद नगर अपने निजी साधन से ही आ जाते हैं और साधन का इंतजार करते हैं। लोगों ने आनंद नगर मे बस स्टेशन की मांग की है। जिससे यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। कई बार बस स्टेशन बनाने की मांग उठी पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। चुनाव के दौरान नेतागण आनंद नगर मे बस स्टेशन बनाने का दावा करते हैं। पर अभी तक बस स्टेशन नहीं बनाया जा सका। चुनाव बीत जाने के बाद लोग भूल जाते हैं कि आनंद नगर मे भी बस स्टेशन बनाने का वादा किया गया था। सपा, बसपा और भाजपा कॉंग्रेस के नेताओं द्वारा कई बार ऐलान किया गया। आनंद नगर मे बस स्टेशन बनाया जाएगा। लेकिन अभी तक इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
समाज सेवी युवाओं ने कई बार शासन अवगत कराने का काम किया है 1902 से संचालित प्राथमिक विधालय वार्ड न.5 सुभाष नगर फरेंदा प्रथम के पुनर्निमाण के संबध में उपजिलाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा गया था ।।। लेकिन ज्ञापन पर कोई प्रगति नही हुई!!! युवा भारती के पूर्व जिला समाजसेवी संदेश जायसवाल, ने कहा की प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है। हमारे यहा का सबसे पुराना स्कूल है इस स्कूल के भवन की मरम्मत तो कुछ के भवन का निर्माण करने की जरूरत है। इन भवनों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कोरोना कोविड-19 महामारी विद्यालयों में शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में बच्चे स्कूलों के जर्जर भवन में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। स्कूलों के खस्ताहाल भवनों को देख अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। इसका असर परिषदीय स्कूलों में होने वाले नामांकन भी पड़ रहा है। हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा था की जर्जर भवनों की मरम्मत और निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजकर बजट की मांग करूंगा ऐसा बोले थे। अग्रेजी माध्यम व बेहतर स्कूल होगा । इस दौरान धर्म नाथ चौरसिया, नवीन सोनकर, कमल यादव, मो. शफी, पिंटू पासवान ,अमन जयसवाल, रवि मद्धेशिया, सलीम खान और की चंचल जायसवाल मनीष जायसवाल और ठीक है उस्मान खान शैलेश भारती ओम धर जायसवाल विंध्याचल गुप्ता शेखर मद्धेशिया व नगर के
More Stories
स्वर्णिम वर्षगांठ: परशुराम जयंती शोभायात्रा के पचास वर्ष”
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न, जीरो पेंडेंसी पर कार्य करने का दिया संदेश
60 के स्थान पर नपा ने स्थापित की 100एचपी पंप मोटर, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभनगर में समय पर व पर्याप्त मात्रा में होगी जलापूर्ति – रायसिंह मेवाड़ा