सुभाष भन्नारे रिपोर्टर
जुन्नारदेव कतिया समाज का कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम सम्पन

आज 26 दिसम्बर संत भूरा भगत कतिया समाज समिति जुन्नारदेव में सम्मानीय अतिथियों द्वारा पहली पायरी विशाला मंदिर, जुन्नारदेव में संत भूरा भगत जी का पूजन पाठ एवं आरती कर हिंदी कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
संत भूरा भगत कतिया समाज समिति, जुन्नारदेव द्वारा निर्मित प्रथम हिंदी कैलेंडर 2022 का विमोचन जुन्नारदेव समिति के अध्यक्ष श्री राकेश बारसिया जी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखनंदन जावरे जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के के खोबरे जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश नागेश जी, जिला अध्यक्ष श्री अमीरचंद बेलवंशी जी के विशेष उपस्थिति में भव्यता पूर्वक सम्पन्न किया गया। अखिल कतिया समाज बहुउद्देश्यीय संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखनंदन जावरे जी ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता स्थापित करने एवं हिंदी कैलेंडर को नये रूप में छपवाने की प्रशंसा की। अखिल कतिया समाज बहुउद्देश्यीय संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश नागेश जी ने अपने उद्बोधन में जुन्नारदेव समिति द्वारा किये जा रहे नित नए कार्यो की जमकर तारीफ की । जुन्नारदेव समिति के अध्यक्ष श्री राकेश बारसिया जी ने सम्मानीय अथितियों का तिलक एवं पुष्प से स्वागत कर आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय संगठन एवं जिला समिति द्वारा लाये गए पौधों को रोपित कर चाय एवं स्वल्पाहार का ग्रहण किया गया।
हिंदी कैलेंडर 2022 विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लेखापरीक्षक श्री मनोज जोहरे, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री डी डी आरसे जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री दिनेश ढाकरिया जी, श्री उमेश गोहिया, श्री बेलवंशी जी, श्री राकेश खरे जी, श्री रामरतन बेलवंशी जी, श्री राकेश नाग जी, श्री राजकुमार नागवंशी जी, श्री सोनू आमरे जी, श्री राजेश चौकसे जी, श्री दीपक सिंगोतिया जी, श्री मिश्रा चंद्रपूरी जी, श्री कलीराम नागवंशी जी, श्री शिवकुमार बानवंशी जी, श्री अविनाश जावरे जी एवं अन्य सामाजिक बन्धु उपस्थिति में सम्पन किया गया।
रिपोर्टर जुन्नारदेव से सुभाष भन्नारे
More Stories
स्वर्णिम वर्षगांठ: परशुराम जयंती शोभायात्रा के पचास वर्ष”
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में राजस्व विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न, जीरो पेंडेंसी पर कार्य करने का दिया संदेश
60 के स्थान पर नपा ने स्थापित की 100एचपी पंप मोटर, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभनगर में समय पर व पर्याप्त मात्रा में होगी जलापूर्ति – रायसिंह मेवाड़ा