Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

गोरमी थानाप्रभारी सुरेश शर्मा ने पकड़ी अवैध शराब व ओपी, शराब वारदाना एवं बोलेरो गाडी, एक ओमनी वेन कुल कीमती 21 लाख रूपए*

*गोरमी थानाप्रभारी सुरेश शर्मा की अवैध शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, इसी महीने में लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही*

*गोरमी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में शराब व ओपी, शराब वारदाना एवं शराब ढोने में उपयोग की गयी बोलेरो गाडी, एक ओमनी वेन कुल कीमती 21 लाख रूपए*

*मेहगांव* – मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में लगातार चलाये जा रहे शराब पकड़ो अभियान एव अपराधियों को चिन्हित कर उनके धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है जिसमे गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा को बड़ी सफलता मिली। गोरमी थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम अकलौनी का ग्राम सुनारपुरा के मजरा कुंदन सिंह का पुरा में दो व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके घर के अंदर अवैध शराब की फैक्ट्री लगाकर अवैध शराब का निर्माण एवं भंडारण किए हुए है। उक्त सूचना से गोरमी थानाप्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को अवगत कराया एवं उनके द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर दबिश दी गयी तो एक मारूती ओमनी गाड़ी में पैक की हुई शराब की पेटियां भर कर बेचने की फिराक में आसपास क्षेत्र में खपाने के लिए निकलने वाला है। पास में बोलेरो गाडी खड़ी है उसमें ओपी शराब रखी हुई है। मुखबिर की सूचना की तश्दीक हेतु थानाप्रभारी सुरेश शर्मा एवं मय पुलिस बल के दबिश दी गयी तो मकान के बाहर गेट पर एक ओमनी गाढ़ी स्लेटी रंग की नम्बर एमपी 07 बीए 4351 खड़ी थी। जिसमें अकलौनी का एक व्यक्ति शराब की पेटियां लोड कर रहा था तथा एक बोलेरो गाडी कमांक एमपी 07 बीए 4043 खड़ी थी एवं मकान के अंदर एक कमरे में दो व्यक्ति बल्ब की रोशनी में शराब की पेटियों की पैकिंग कर रहे थे। तीनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया। तो एक व्यक्ति अकलौनी का अंधेरे का लाभ लेकर घर के पीछे की तरफ सरसों के खेत में भाग गया। दो व्यक्तियों को घेरकर पकडा जो निवासी सुनारपुरा मजरा कुंदन पुरा के रहना बताया। कमरे की तलाशी ली तो 8 केन जिसमें 50-50 लीटर ओपी शराब कुल 400 लीटर ओपी शराब, एक अल्कोहल मीटर शराब नापने का शराब के क्वार्टर पैक करने की मशीन, एक प्लास्टिक की छलनी, खाली क्वार्टर 20000 नग, क्वार्टर के ढक्कन 15000 नग रेपर 15000 नग होलोग्राम स्टीकर 10000 नग कागज के गत्ते 500 नग तथा ओमनी वैन की तलाशी ली तो उसमें 03 पेटी देशी मदिरा मशाला, 04 पेटी देशी प्लेन शराब की एवं बोलेरो कार के अंदर एक केन 50 लीटर ओपी शराब की रखी पायी गयी। कुल कीमती 21 लाख रूपए की शराब व सामग्री बरामद की गयी है। कुंदन पुरा के दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अकलौनी का फरार है। आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड लेकर माल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर सप्लाई करने वाली चैन का भंडाफोड करने का प्रयास किया जायेगा। इस संबंध में गहन विवेचना की जा रही है। भागे गए अकलौनी ग्राम के आरोपी को पूर्व में भी 24 पेटी प्लेन देशी शराब एवं 50 लीटर ओपी शराब अन्य 06 आरोपी ग्राम अकलौनी को मय वेगन आर गाढी नम्बर डीएल 5 सी 4339 एवं वारदाना के साथ दिनांक 17.06.21 को बरामद किया गया था। जिस पर से थाना गोरमी पर अपक0 180/21 धारा 34(2) 49क आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद किया गया था।

*कुल ये माल हुआ बरामद*:- कुल 9 केन जिसमें 450 लीटर ओपी शराब, सात पेटी प्लेन व मशाला शराब एवं बोलेरो गाडी कमांक एमपी 07 बीए 4043, एक ओमनी कार नम्बर एमपी 07 बीए 4351 एवं एक अल्कोहल मीटर शराब आपने का, शराब के क्वार्टर पैक करने की मशीन, एक प्लास्टिक की छलनी, खाली क्वार्टर 20000 नग क्वार्टर के ढक्कन 15000 नग, रेपर 15000 नग, होलोग्राम स्टीकर 10000 नग कागज के गत्ते 500 नग कुल कीमती 21 लाख रूपए। इनकी रही मुख्य भूमिका :- गोरमी पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही में थानाप्रभारी सुरेश शर्मा, उनि वैभव तोमर, कार्य० सउनि सुरेश शुक्ला कार्य० प्रआर 1070 रामौतार, कार्य० प्रजार 205 मनीष, कार्यप्रआर 1007 कौशलेन्द्र कार्य प्रसार 1076 जितेन्द्र सिंह, आर 1209 विकाश, आर 319 सौरभ शर्मा, आर० 1127 राजेश आर चालक 1099 अमृत तोमर आदि लोगों की रही।

गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754