खंडवा के ग्राम गोल जोशी में महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी, खंडवा के ग्राम गोल जोशी में 5 बच्चों की मां का मर्डर : ईट भट्टे पर रात में पति के साथ शराब पी , शरीर पर पत्थर से वार के निशान ;
संदेह – पति ने ही मौत के घाट उतारा,पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।।
खंडवा से सटे गांव गोल जोशी में सुबह एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है । ईट भट्टे पर काम करने वाली महिला का शव उसी के घर में मिला है । शरीर पर पत्थर से वार के निशान थे । रात को पति के साथ शराब पार्टी की , आशंका है कि उसके पति ने ही मौत के घाट उतारा है । महिला के 5 बच्चे है , जिनकी उम्र 5 माह से 10 साल के बीच है । मामला शहर से 7 किलोमीटर दूर थाना पदमनगर क्षेत्र के गांव गोल जोशी का है । खरगोन जिले के ग्राम बिशनपुरा में रहने वाली रेखाबाई पति राधेश्याम के साथ गोल जोशी में संतोष प्रजापति के ईट भट्टे पर काम करती थी । रविवार दोपहर में पति – पत्नी बाजार गए थे । वापसी में दोनों ने अनाज मंडी के पास स्थित शराब की दुकान पर शराब पी । इसके बाद देसी शराब की एक बोतल लेकर दोनों घर आए थे । बताया जाता है कि घर पर भी दोनों ने शराब पी । सोमवार को सुबह महिला की हत्या करने की सूचना पर नगर थाना पुलिस को मिली थी । जिसके बाद सीएसपी ललित गठरे , कोतवाली टीआई बलजीतसिंह बिसेन स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । महिला के शरीर में पत्थर से वार करने के निशान थे।
सिर में पत्थर मारकर हत्या की गई । सीएसपी गठरे ने बताया कि पुलिस व एफएसएल टीम ने साक्ष्य बरामद किए है । मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा ।।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त