अभिषेक शर्मा रिपोर्टर

नाबालिग बालिका की हत्या करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के संमक्ष पेश किया ।* जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेत्रत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद , एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईसदास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी डीपी लोहिया थाना पचोर के द्धारा हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया । इसी तारतम्य मे दिनांक 25/12/21 को शाम को प्रवीण जयसवाल के खेत मे झाडियो की गुफानुमा जगह पर नाबालिग बालिका मृत अवस्था में तथा उसके बगल मे मनीष उर्फ जेलर घायल अवस्था में मिला था । नाबालिग बालिका के गर्दन मे चोट थी और मनीष ऊर्फ जेलर के पेट मे चोट थी, छोटा सा चाकू लगा था। मनीष ऊर्फ जेलर को उसके परिजन ईलाज हेतू अस्पताल ले गये थे । मृतिका नाबालिग बालिका के चाचा की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष ऊर्फ जेलर के विरूद्ध धारा 302 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी मनीष ऊर्फ जेलर शाजापुर मे मेट्रो अस्पताल मे भर्ती था, जहा पर पुलिस गार्ड लगायी गयी थी। विवेचना पर पाया गया कि आरोपी मनीष नाबालिग बालिका से करीब 1 साल से प्यार करता था । नाबालिग बालिका व मनीष दोनो एक ही गौत्र के थे। जिस कारण से नाबालिग बालिका व मनीष की शादी नही हो सकती थी। नाबालिग के परिजनो ने मनीष को कई बार समझाया, लेकिन वह नही माना और नाबालिग को परेशान करने लगा । दिनांक 25.12.21 को दोपहर मे 01/00 बजे करीब मनीष नाबालिग बालिका के घर गया और बालिका को लेकर प्रवीण जयसवाल के खेत के पास झाडियो मे गुफानुमा जगह मे लेकर आया और नाबालिग पर साथ मे भाग चलने का दवाव बनाने लगा , जो नाबालिग ने मना कर दिया तो 03/00 बजे करीब गुस्से मे आकर मनीष ने जेब से चाकू निकाला और नाबालिग बालिका की गर्दन मे चाकू मार दिया, जिससे नाबालिग बालिका की मौत हो गयी । फिर मनीष ने खुद के पेट मे भी चाकू मार लिया ,जिससे उसे मामूली चोट आयी , मनीष को पेट मे मामूली चोट होने से दिनांक 26.12.21 को मेट्रो अस्पताल से मनीष को डिस्चार्ज कर दिया । जो दिनांक 26.12.21 को ही मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज माननीय न्या्यालय पेश किया गया । उक्त अपराध मे नाबालिग बालिका के हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के संमक्ष पेश करने मे उनि शैलेषचंद कर्नाटक , प्रआर 35 विजय शर्मा, आर 802 देवेन्द्र जाट , आर 840 राजवीर , आर 725 आकाश चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो