वर्षो से निर्विघ्न रूप से चल रहा है देवधनी सरकार का भंडारा भक्त करते है प्रति सोमवार को आयोजन।
डबरा:- पिछले कई वर्षों से निर्विघ्न रूप से देवधनी सरकार का भंडारा शहर के कटारिया ( भगतसिंह ) चौराहे पर प्रति सोमबार को आयोजित किया जाता है, जिसमे सभी देवधनी सरकार के भक्त समर्थ अनुसार अपना- अपना सहयोग प्रदान करते है।
वही पर यह भंडारा डबरा के देवधनी सरकार मंदिर के महंत रुद्र अदित्यज महाराज राला साहब के मार्गदर्शन में आयोजित करते है, जिसमे नगर के सभी भक्त जन प्रसादी ग्रहण करते है,
More Stories
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं सांसद श्री कुशवाह ने देखी जन कल्याण एवं समृद्धि पर केन्द्रित प्रदर्शनी