भिंड , मेहगांव नगर के पीपल वाली काली माता मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन में आज के विश्राम दिवस की कथा में सुदामा चरित्र का बड़ा ही सुंदर वर्णन करते हुए श्री धाम वृंदावन से पधारे पंडित पूज्य व्यास जी श्री सतीश कौशिक जी महाराज के द्वारा कथा का रसपान कराते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण के मित्र सुदामा जी की आज जो सुंदर प्रसंग का वर्णन करते हुए पूज्य व्यास जी महाराज ने कहा सच्ची भक्ति मित्र के प्रति अगर देखना हो थोड़ा सुदामा जैसे मित्रों को भी देखो जो कि अपने बचपन के मित्र भगवान श्री कृष्ण को इतना चाहते थे अगर जिस काम को शुरू करते थे उससे पहले भगवान श्री कृष्ण का नाम लिए बगैर नहीं करते थे आज यह समाज में मित्र अपने मित्र की रक्षा नहीं कर पा रहा है मित्र मित्र के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं सुदामा चरित की बड़ी सुंदर लीला के वर्णन से हमें ओर आपको यह शिक्षा और सीख मिलती है मित्र को मित्र का साथ श्री कृष्ण और सुदामा की तरह देना चाहिए कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री 108 नारेशा नंद गिरी महाराज के द्वारा मेहगांव नगर के भक्तों में सुख समृद्धि प्रेम भाईचारा बना रहे ताकि यह समाज धार्मिक अनुष्ठानों को ज्यादा से ज्यादा करें और धर्म की ध्वजा को आगे लाकर समाज को नई सीख शिक्षा दें आज की कथा श्रवण करने के लिए पधारे रामनिवास राठौर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पोरसा और युवा समाजसेवी मनीष शिवहरे ने कहां मेरा भी बहुत बड़ा सौभाग्य है इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों में मेहगांव छेत्र के लिए सेवा के अवसर मिलते रहे मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं इस प्रकार के अवसर मुझे बारं बार मिलते रहे और सभी भक्तों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहे ताकि मैं इस प्रकार आयोजनों में सेवा हमेशा जीवन पर्यंत आप सबके बीच रहकर करता रहूं
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन पर मनाया तिवारी का जन्मदिन
ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड प्रान्तीय योजना से माननीय श्री निखिलेश जी महेश्वरी संगठन मंत्री जी का प्रवास एवं जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक सरस्वती शिशु मंदिर चंदोखर जिला भिंड में संपन्न हुई