एडवोकेट अमरेंद्र सिंह (पत्रकार) एवं कुशल जैन (राम सर) वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर सप्रेम भेंट की।
चम्बल संभाग/औद्योगिक क्षेत्र नगर परिषद मालनपुर के अंतर्गत फायर ब्रिगेड उप निरीक्षक पोसवाल सर से मिलकर उनका सम्मान किया उसके उपरांत सूर्या रोशनी प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के उप महाप्रबंधक कुशवाहा जी से मिले उसी फैक्ट्री के सिक्योरिटी ऑफिसर आजाद सर से मिलकर उनका सम्मान किया उसके उपरांत पांडे सर से मिले उनका भी सम्मान किया उसके उपरांत रिठौरा थाना प्रभारी संजय सिंह किरार से मिलकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर पत्रकारिता संघ के सभी सदस्यों ने इस बढ़ते हुए कदम को उत्कृष्ट कहा।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल