चंबल -:
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मुरैना/मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टी-20 चैंपियनशिप एमपी लीग की चंबल घड़ियाल टीम में भिण्ड के तेज गेंदबाज सूरज कुमार का चयन हुआ है। सूरज भिण्ड के कनेरा ( छोंदा ) इलाके के रहने वाले हैं। अब तक एमपी लीग में ग्वालियर चीता, रीवा जैगवास, इंदौर पिंक पैंथर और भोपाल लेपर्ड चार टीमें थीं। इस सीजन में बुंदेलखंड वुल्स और चंबल घड़ियाल दो नई टीमें शामिल हुई हैं।
सूरज ने तेज गेंदबाजी की ट्रेनिंग निजी क्रिकेट अकादमी में ली। उन्होंने कहा कि सूरज में खास प्रतिभा है। सूरज 3 या 4 जून को टीम से जुड़ेंगे।
#मुरैना #Morena #NewsUpdate #अपडेट #खबर #newsapp #वायरल #सच #क्रिकेट#bhind।
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश