चंबल -:
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मुरैना/मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टी-20 चैंपियनशिप एमपी लीग की चंबल घड़ियाल टीम में भिण्ड के तेज गेंदबाज सूरज कुमार का चयन हुआ है। सूरज भिण्ड के कनेरा ( छोंदा ) इलाके के रहने वाले हैं। अब तक एमपी लीग में ग्वालियर चीता, रीवा जैगवास, इंदौर पिंक पैंथर और भोपाल लेपर्ड चार टीमें थीं। इस सीजन में बुंदेलखंड वुल्स और चंबल घड़ियाल दो नई टीमें शामिल हुई हैं।
सूरज ने तेज गेंदबाजी की ट्रेनिंग निजी क्रिकेट अकादमी में ली। उन्होंने कहा कि सूरज में खास प्रतिभा है। सूरज 3 या 4 जून को टीम से जुड़ेंगे।
#मुरैना #Morena #NewsUpdate #अपडेट #खबर #newsapp #वायरल #सच #क्रिकेट#bhind।
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..