खंडवा में 2021 की आखिरी नाइट : ट्रिपल सवारी , नंबर प्लेट देख काटे चालान। पुलिस दिखाई दी सख्त।
साल 2021 की आखिरी रात को सड़क , चौराहों पर जश्न मनाने वालों पर खंडवा पुलिस सख्त दिखाई थी । कलेक्टर – एसपी अलग – अलग वाहन से शहर में भ्रमण पर निकले । जगह – जगह तैनात पुलिस जवानों ने नंबर प्लेट , ट्रिपल सवारी देखकर भी चालान काटे । इधर , केवलराम चौराहे पर कोतवाली पुलिस ने बाइक पर मोबाइल से बात करते हुए एक मजदूर युवक को रोक लिया । युवक ने पुलिस के हाथ जोड़कर कहा कि , ने मैं गरीब आदमी हूं । पुलिस ने कानून की दुहाई देकर मुंह फेर लिया और सख्ती दिखाते हुए बाइक छिन ली । घबराएं युवक ने पर्स निकाला और दिखाया कि साहब पैसे ही नहीं है । आप कहो तो फोन पे कर दूं । सब इंस्पेक्टर ने नगद पैसे लाने को कहा , तब वह एक दुकान पर गया और नगद लेकर आया । चालान कटवाकर बाइक ले गया । शहर पुलिस ने केवल राम चौराहे के अलावा मानसिंह मिल तिराहा , शिवाजी चौक , आनंद नगर , पदमनगर , इंदिरा चौक , रामनगर क्षेत्र में भी चेकिंग पाइंट बनाएं । नाईट कर्फ्यू के पूर्व ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया । कर्फ्यू शुरू होते ही होटल , दुकानों को बंद कराया । शराब के
नशे में वाहन चलाने वालों के ड्रिंक एंड ड्राय के प्रकरण भी बनाएं । एसपी विवेकसिंह के मुताबिक , न्यू ईयर के दिन ओर ज्यादा सख्ती बरती जाएगी ।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश