चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच लटकी महिला : गलत ट्रेन में चढ़ी , उतरी तो मंगला एक्सप्रेस ने पकड़ ली स्पीड ; कुछ दूर घिसटती चली गई।।
खंडवा जंक्शन पर महिला मैंगलोर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ी । बर्थ नहीं मिली । पता चला कि ट्रेन गलत है । उतरती तब तक ट्रेन स्पीड पकड़ चुकी थी । हड़बड़ाहट में उतरने की कोशिश में महिला ट्रेन का गेट पकड़कर लटक गई । आधा धड़ ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म पर घिसटता चला गय । RPF जवान दौड़े और महिला को बचाया । घटना 31 दिसंबर की रात 3 बजे की है । इसका वीडियो अब सामने आया है । ट्रेन क्रमांक 12617 ( मंगला एक्सप्रेस ) खंडवा स्टेशन से रवाना हो रही थी । महिला ट्रेन के कोच S – 1 के दरवाजे पर लटक गई । वह चलती ट्रेन के साथ घिसटने लगी । RPF जवानों ने दौड़कर महिला की जान बचाई । प्राथमिक इलाज के बाद जिस ट्रेन का टिकट था , उससे रवाना किया । 20 की स्पीड में थी ट्रेन , मामूली चोटें आईं मंगलौर निवासी रानी पत्नी मनीष सिंह ( 40 ) खंडवा से मंगलौर के लिए जा रही थी । महिला को शरीर पर मामूली चोटें आईं । बताया कि उसे ट्रेन नंबर 12618 UP मंगला एक्सप्रेस से जाना था , लेकिन गलती से ट्रेन नंबर 12617 में बैठ गई ।।।
ट्रेन रवाना होते समय पता चला कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गई हैं , तो वह घबराकर उतरने लगी । संतुलन बिगड़ गया । ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान सुनील यादव , श्रीपाल मलिये व RPSF जवान माधव सिसोदिया ने दौड़कर उसकी जान बचाई ।
*शेख़ आसिफ़ खंडवा*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल