Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
October 19, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच लटकी महिला : गलत ट्रेन में चढ़ी , उतरी तो मंगला एक्सप्रेस ने पकड़ ली स्पीड ; कुछ दूर घिसटती चली गई।।

चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच लटकी महिला : गलत ट्रेन में चढ़ी , उतरी तो मंगला एक्सप्रेस ने पकड़ ली स्पीड ; कुछ दूर घिसटती चली गई।।

खंडवा जंक्शन पर महिला मैंगलोर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ी । बर्थ नहीं मिली । पता चला कि ट्रेन गलत है । उतरती तब तक ट्रेन स्पीड पकड़ चुकी थी । हड़बड़ाहट में उतरने की कोशिश में महिला ट्रेन का गेट पकड़कर लटक गई । आधा धड़ ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म पर घिसटता चला गय । RPF जवान दौड़े और महिला को बचाया । घटना 31 दिसंबर की रात 3 बजे की है । इसका वीडियो अब सामने आया है । ट्रेन क्रमांक 12617 ( मंगला एक्सप्रेस ) खंडवा स्टेशन से रवाना हो रही थी । महिला ट्रेन के कोच S – 1 के दरवाजे पर लटक गई । वह चलती ट्रेन के साथ घिसटने लगी । RPF जवानों ने दौड़कर महिला की जान बचाई । प्राथमिक इलाज के बाद जिस ट्रेन का टिकट था , उससे रवाना किया । 20 की स्पीड में थी ट्रेन , मामूली चोटें आईं मंगलौर निवासी रानी पत्नी मनीष सिंह ( 40 ) खंडवा से मंगलौर के लिए जा रही थी । महिला को शरीर पर मामूली चोटें आईं । बताया कि उसे ट्रेन नंबर 12618 UP मंगला एक्सप्रेस से जाना था , लेकिन गलती से ट्रेन नंबर 12617 में बैठ गई ।।।
ट्रेन रवाना होते समय पता चला कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गई हैं , तो वह घबराकर उतरने लगी । संतुलन बिगड़ गया । ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान सुनील यादव , श्रीपाल मलिये व RPSF जवान माधव सिसोदिया ने दौड़कर उसकी जान बचाई ।

*शेख़ आसिफ़ खंडवा*