खंडवा में बच्चों का वैक्सीनेशन आसान : स्लॉट बुक करने , रजिस्ट्रेशन से लेकर सेंटर पर आने की झंझट नहीं ; सीधे स्कूल में आधार , मोबाइल नंबर से लगेगा टीका*
।कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 18 साल के 80 फीसदी बच्चों को 8 जनवरी तक टीके लग जाएंगे ।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई गई है । 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगेगी । खंडवा में ऐसे करीब 66 हजार किशोर है , जिनमें से 62 हजार स्कूली छात्र है । अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें सीधे स्कूलों में जाकर इन्हें टीका लगाएगी । मौके पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार और मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी । यानी स्लॉट बुक करने से लेकर सेंटर पर आकर लाइन लगने की झंझट नहीं । स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के बाद छूटे हुए बाकी 4 हजार बच्चों में से कुछ कॉलेज में पहुंच चुके हैं तो कुछ ने पढ़ाई छोड़ दी है । कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अपने पुराने स्कूल में जाकर टीका लगवा सकते हैं । किशोरों को वैक्सीन से पहले आधार कार्ड और फोन नंबर देना होगा । हालांकि ये दोनों चीजें पहले से स्कूलों के पास उपलब्ध है । टीकाकरण स्कूल टाइम में ही होगा । कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 18 साल के 80 फीसदी बच्चों को 8 जनवरी तक टीके लग जाएंगे । तय समय से पहले 15 जनवरी तक 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लेंगे।।
*शेख़ आसिफ़ खंडवा*
More Stories
पल्स पोलियो अभियान मंत्री श्री तोमर एवं विधायक श्री राठौर सहित जनप्रतिनिधियों ने जिंदगी की दो बूँद पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
23 जून को पोलियो रविवार
सद्भावना मंच द्वारा हीरा बा मोदी को दी गई श्रद्धांजलि।