Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

खंडवा में बच्चों का वैक्सीनेशन आसान : स्लॉट बुक करने , रजिस्ट्रेशन से लेकर सेंटर पर आने की झंझट नहीं ; सीधे स्कूल में आधार , मोबाइल नंबर से लगेगा टीका*

खंडवा में बच्चों का वैक्सीनेशन आसान : स्लॉट बुक करने , रजिस्ट्रेशन से लेकर सेंटर पर आने की झंझट नहीं ; सीधे स्कूल में आधार , मोबाइल नंबर से लगेगा टीका*

।कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 18 साल के 80 फीसदी बच्चों को 8 जनवरी तक टीके लग जाएंगे ।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक बताई गई है । 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगेगी । खंडवा में ऐसे करीब 66 हजार किशोर है , जिनमें से 62 हजार स्कूली छात्र है । अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें सीधे स्कूलों में जाकर इन्हें टीका लगाएगी । मौके पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार और मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी । यानी स्लॉट बुक करने से लेकर सेंटर पर आकर लाइन लगने की झंझट नहीं । स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के बाद छूटे हुए बाकी 4 हजार बच्चों में से कुछ कॉलेज में पहुंच चुके हैं तो कुछ ने पढ़ाई छोड़ दी है । कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अपने पुराने स्कूल में जाकर टीका लगवा सकते हैं । किशोरों को वैक्सीन से पहले आधार कार्ड और फोन नंबर देना होगा । हालांकि ये दोनों चीजें पहले से स्कूलों के पास उपलब्ध है । टीकाकरण स्कूल टाइम में ही होगा । कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 18 साल के 80 फीसदी बच्चों को 8 जनवरी तक टीके लग जाएंगे । तय समय से पहले 15 जनवरी तक 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लेंगे।।

*शेख़ आसिफ़ खंडवा*