खंडवा में कोरोना विस्फोट , 5 नए पॉजिटिव ! : नवकार नगर के 2 , बड़ाबम , घासपुरा , आनंद नगर में 1-1 संक्रमित मिले , एक्टिव केस 07 ; अफसर बोले- तीसरी लहर ने दी दस्तक।
*
खंडवा में रविवार को 5 नए कोरोना केस सामने आए है । पूर्व के 02 संक्रमित मिलाकर कुल एक्टिव केस की संख्या 7 पर पहुंच गई है । यानी , तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है । स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार , यह सिलसिला अब जारी रहेगा , हमें सतर्क रहने की जरुरत है । जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ . योगेश शर्मा के अनुसार , रविवार को आई रिपोर्ट में 5 नए संक्रमित मिले है । इनमें नवकार नगर के 2 , बड़ाबम , घासपुरा व आनंद नगर में 1-1 संक्रमित मिले है । नवकार निवासी एक युवती व एक बुजुर्ग इंदौर से लौटे थे । सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है । कांटेक्ट में आए लोगों की सैंपलिंग भी की जाएगी ।।
*शेख़ आसिफ़ खंडवा*

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां