।*
खंडवा में नए साल के नाम पर खूब छलके जाम … खंडवा में 31st और न्यू ईयर के दिन सवा 2 करोड़ की शराब पी गए । जबकि , सामान्य दिनों में मात्र 65 लाख रुपए की शराब बिकती है । आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 31 दिसंबर को 1 करोड़ 20 लाख और 1 जनवरी 1 करोड 5 लाख रुपए के करीब शराब बिकी है । खासकर अंग्रेजी शराब और बियर की बिक्री हुई है , यानी जमकर सेलिब्रेशन किया गया । 25 दिसंबर को भी शराब की अच्छी – खासी बिक्री हुई है । इस दिन का आंकड़ा करीब 90 लाख रुपए का है । जिला आबकारी अधिकारी रामप्रकाश किरार ने बताया , सामान्य दिनों में 60 से 65 लाख रुपए की खपत होती है । लेकिन इस बार शराब की बिक्री ने पुराने रिकार्ड भी तोड़ दिए ।
*शेख़ आसिफ़ खंडवा*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल