🙏🙏 सादर आमंत्रित 🙏
गंधवानी के समस्त जनप्रतिनिधि गण एवंपत्रकार साथियों को दिनांक 03.01.2022 को वर्ष 15 से 18 तक के समस्त शालाओं के बालक बालिकाओं को शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण किया जाना है गंधवानी विकासखंड में बावीस वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं इन सेंटरों पर 6000 से अधिक बालक बालिकाओं को वैक्सीनेशन किया जाना है अतः वैक्सीनेशन सेंटर शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि गंधवानी में प्रातः 9:30 को टीकाकरण का शुभारंभ किया जाना है इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं एवं आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है
विनीत
प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि गंधवानी गंधवानी से सम्भागीय ब्यूरो चीफ पंडित उर्मिला नंदन शर्मा की खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल