बड़ी खबर कुक्षी बाकी से
लुटेरों ने दिनदहाड़े खेरची दुकान में किया हाथ साफ
कुक्षी तहसील गांव बाकी में अमित कुमार जैन की खेरची दुकान बाकी बस स्टैंड पर है जहां पर डकैत लुटेरों ने दिनदहाड़े दुकान से रुपए का गल्ला लेकर हुए फरार बताया जा रहा है कि लुटेरों ने ₹100000 में रखे गले सहित लेकर हुए फरारदुकानदार अमित जैन ने बताया कि ग्राहक बनकर आया था लुटेरों और कपास के भाव राव करने में दुकानदार को ताला मटोल कर रहे थे वही लुटेरों अपने पल्सर गाड़ी बाइक से दो लुटेरों दुकान में आए और दुकानदार से बातचीत करके दुकानों के सिंपल बताने के संबंध बातचीत कर रहे इस दौरान दुकानदारों ने माल खेलची खरीदनी के संबंध में बातचीत करते वक्त लुटेरों को मोड बना और एकदम से रुपए पैसों का गला लेकर हुआ फरार और उन्होंने इधर उधर करके एकदम से दुकान में से पैसे के गला लेकर हुआ फरार वहीं दुकानदारों ने एवं ग्रामीणों की मदद से लुटेरे का पीछा किया लेकिन धरपकड़ में नहीं आए और लुटेरों ने हुए फरार घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी देहरी चौकी प्रभारी पृथ्वीराज सिंह तोमर उनके पुलिस बल स्टॉप द्वारा लुटेरों की तलाश की जा रही पुलिस जांच में जुटी कुक्षी से न्यूज24×7 इंडिया के ब्लाक रिपोर्टर मुकेश गेहलोद की खबर
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल