खंडवा में 11 साल की यागिनी बनी पुलिस : एक्सीडेंट में पुलिसकर्मी पिता , कोरोना में शिक्षक मां को खो चुकी ; आरआई से पूछा अंकल … पापा भी ऐसे ही काम करते थे।
11 साल की एक मासूम बच्ची ने खंडवा में आरक्षक का चार्ज लिया है । एक दिन की आरक्षक बनकर उसने पुलिस लाइन में कामकाज संभाला । असल में बच्ची बाल आरक्षक के रूप में ज्वाइन हुई है । उसके पिता मूंदी थाने में पदस्थ थे । सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी । वहीं मां की कोरोना से मौत हो गई । शुक्रवार को जब बच्ची पिता की कुर्सी पर बैठी तो उनकी याद में उसकी आंखों से आंसू छलक गए । आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई ने बताया हरसूद में रहने वाली 11 वर्षीय यागिनी चौहान बाल आरक्षक के रूप में आमद देने खंडवा पुलिस लाइन अपने मामा के साथ आई । उसने पिता ओमप्रकाश चौहान की तरह कुर्सी पर बैठकर कार्य भाल संभाला । इस दौरान यागिनी को पूरे कार्यालय का दौरा भी करवाया ।
यागिनी जब कुर्सी पर बैठी और ऑफिस देख रही थी तो उसकी आंखों से आंसू छलक गए । यह देख बच्ची को विश्नोई ने उसके सिर पर हाथ रखकर उसे मोटिवेट किया । यागिनी पिता को याद करते हुए बस यही बोल पाई कि मेरे पापा भी ऐसे ही काम करते थे न अंकल । उसकी यह बात सुन आरआई का भी गला रूंध हो गया ।
नाना – नानी के घर रहकर पढ़ेगी , मिलेगा आरक्षक का वेतन आरआई ने बताया जब यागिनी दफ्तर आई तो मैंने उसे एक अधिकारी की तरह ट्रीट किया । जिससे उसके मन में पुलिस की छवि अच्छी बने और वह बड़ी होकर पुलिस अधिकारी बनने की ठाने । वह जब तक बालिग नहीं होगी नाना – नानी के घर रहकर पढ़ाई करेगी और फिर 18 साल की उम्र पूरी होने पर आरक्षक के रूप में सेवा देगी । तब तक उसे आरक्षक का वेतन मिलेगा । पिता नोटिस तामील करने गए तो नहीं लौटे , मां को कोरोना लील गया यागिनी पांचवीं की छात्रा है । फिलहाल वह हरसूद में नाना शिवप्रसाद काजले के साथ रह रही है । काजले ने बताया कि यागिनी के पिता ओमप्रकाश आरक्षक थे और मूंदी थाने पर उनकी पोस्टिंग थी । वह 2015 में संदलपुर एक नोटिस तामील करवाने गए थे । एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई । 12 अप्रैल 2021 में मां बबीता की कोरोना से मौत हो गई । बबीता शिक्षिका थी ।।।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो