पेट्रोल पंप की भूमि पर तहसीलदार को मिला अवैध रेत भंडारण ..200 ट्राली से अधिक चंबल रेत कराया नष्ट…तहसील पोरसा में उसेथ ग्राम में तहसीलदार नरेश शर्मा एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 200 ट्राली से अधिक चंबल रेत का अवैध भंडारण पकड़ा गया है।अवैध भंडारण उसेठ पिनाहट रोड पर पेट्रोल पंप की भूमि पर पाया गया था।ग्राम उसेठ की भूमि सर्वे क्रमांक 826/1 वर्तमान में मुन्नी देवी पत्नी सुंदर सिंह के नाम से दर्ज है जिस पर पेट्रोल पंप का निर्माण किया जा रहा था।इसी भूमि पर चंबल रेत के अवैध भंडारण की सूचना तहसीलदार नरेश शर्मा को मिली थी।अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह राजीव समाधिया के निर्देशन में रविवार को राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में रेत के अवैध भंडारण को जे सी बी की सहायता से नष्ट किया गया।5 घंटे चली इस कार्यवाही समूची रेत को मिट्टी में मिलाकर नष्ट कर दिया गया तथा पेट्रोल पंप निर्माण की कार्यवाही तत्काल रोक दी गई है।पेट्रोल पंप पर रेत के भंडारण और उपयोग के संदर्भ में कोई दस्तावेज मौका स्थल पर उपलब्ध नही हो सका था।पेट्रोल पंप पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा बताया गया कि ये भंडारण मुन्नी देवी एवं उनके अन्य सहभगेदारो द्वारा किया जा रहा है।इस कार्यवाही के समय थाना प्रभारी महुआ पी एस यादव, मौजा पटवारी संजीव शर्मा, पटवारी प्रवीण खान, एवं राजस्व एवं पुलिस विभाग का दल मौजूद था।तहसीलदार नरेश शर्मा द्वारा बताया गया अवैध रूप से रेत भंडारण करने वालो के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जयगी।साथ ही इस सम्पूर्ण कार्यवाही का प्रतिवेदन तथा पेट्रोल पंप की अनुज्ञा समाप्ति का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह को भेजा जाएगा ।तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह के निर्देशन में तहसील पोरसा में अवैध रेत के उपयोग और भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल