*विद्युत अव्यवस्था अविलंब सुधारें अन्यथा सड़कों पर होगा जनांदोलन : विवेक शर्मा
*
मेहगांव नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली शुरु हो जाती है, जो दिन भर चलती है। रात में भी बिजली कटौती जारी रहने से लोगों की नींद हराम हो चुकी है।
इसी विद्युत अव्यवस्था को लेकर आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक शर्मा ने मेहगांव एसडीएम बरुण अवस्थी के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा।
पत्र में उन्होंने बताया पिछले कई दिनों से मेहगांव की विद्युत सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह भंग है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रवासियों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से सीधे कई बार शिकायत की गई। लेकिन इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। ऊपर से विभागीय कर्मचारियों द्वारा कभी भी बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। सप्लाई जाने के बाद दोबारा कब आएगी इसका भी कुछ पता नहीं चलता। बिजली कार्यालय फोन करने पर कोई फोन तक नहीं उठाता । अधिकारी जांच कराए जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है। सप्लाई किन कारणों से बंद है यह जानकारी भी नहीं मिल पाती। विद्युत कटौती से लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासकीय ऑफिसों, बैंको , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा पूरा सदर बाजार भी प्रभावित होता है। साथ ही दसवीं और बारहवीं कक्षाऔ के छात्रों की वार्षिक बोर्ड परीक्षा भी आने बली है। बिजली कटौती से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जो चिंतनीय विषय है।
गौरतलब यह है कि मेंहगाँव के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई के नाम पर पुराने समय के वायर एवं पुरानी केबिलों एवं पुरानें ट्रांसफार्मरों का महज जाल भर है । जो कभी भी स्पार्किंग कर गर्म होकर टपक जाते है। फिर विद्युत विभाग का अपना मेंटीनेंस का खेल शुरू हो जाता है।
इधर समय पर विद्युत न आने के कारण क्षेत्र तथा शहर के लोगों में अच्छा खासा आकोश पनप रहा है । अतः श्रीमान जी विद्युत व्यवस्था की ओर ध्यान देते हुये इसे अविलम्ब सुधरवाने की कोशिश करें अन्यथा आने वाले समय में जनता के साथ सड़क पर जन आन्दोलन करूगां ।
इस ज्ञापन अवसर पर विवेक शर्मा के साथ Adv रामकुमार सुरबारिया adv अनिल शर्मा, जयदीप जादौन, मनोज शर्मा, adv देवेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
साथ ही कोरोना काल भी चल रहा है, संक्रमण से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित हैं। सरकार द्वारा वेक्सिनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है यह सब जानते हुए भी बिजली विभाग द्वारा एवरेज बिल के नाम पर वेतहासा वृद्धि कर अपनी मनमानी करते हुए बढ़े हुए बिल भेजे जा रहे हैं। जो जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई की खुली लूट है। महत्वपूर्ण बात ये है कि सरकार का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
*विद्युत विभाग के अधिकारियों न नही बदला रवैया, अब तक नही हुआ कोई भी सुधार*
लगातार पिछले कुछ महीनों से नगर की विद्युत व्यवस्था अस्त व्यस्त है। और बिजली अधिकारी मनमानी करने से बाज नही आ रहे। लगातार शिकायतें, निवेदन के बाद भी न तो बिजली व्यवस्था सुधरी न ही अधिकारियों का आमजन के प्रति रवैया। डीई अंकुर गुप्ता किसी भी आमजन मानस की शिकायतें न ही सुनते हैं और न ही फोन उठाते है। विधुत विभाग गर्त में जाने की ओर है।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश