अभिषेक शर्मा रिपोर्टर

*ढाबा-होटल की सघन चैकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफिया के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई,*
*अवैध शराब सप्लाई करने वाले 11 आरोपी पकड़ाए*
जिले में अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन पर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा हैं वही अभियान के तहत जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली मदिरा 59 लीटर जप्त कर कुल 11 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही उक्त आरोपियों के विरुद्ध 11 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19/01/ 2022 को मुखबिर की सूचना पर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र जिसमें थाना ब्यावरा शहर से निर्मल कलाल निवासी कंसोर कला, थाना मलावर से मदन मीणा निवासी गिन्दोरमीणा, थाना बोड़ा से 3 प्रकरण में पिंकी उर्फ मुन्नी अनुसूचित जाति, अरविंद कंजर निवासी कंजरपुरा एवं लखन कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना तलेन से अमर सिंह मोगिया निवासी बुढ़नपुर, थाना सारंगपुर से 2 प्रकरण प्रेमनारायण पुष्पद निवासी बागकुआ टंकी, एवं सुनील अहिरवार निवासी रविदास नगर, थाना पचोर से उर्मिला कंजर निवासी कंजरपुरा, थाना कुरावर से रामचरण काछी निवासी कोटरा, थाना नरसिंहगढ़ से 2 प्रकरण अशोकरानी कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया एवं रमेश जाटव निवासी देवगढ़। उपरोक्त सभी आरोपी के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*