अभिषेक शर्मा रिपोर्टर

*जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई*
*लगातार जारी है धरपकड़ अभियान*
*जिले में 02 प्रकरण में 07 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त*
जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 19/01/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 07 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।
इसी तारतम्य में ताश पत्तो से हारजीत का दांव लगाते जुआ खेलते खिलाते जुआरियों को हिरासत में लेकर जुआरियों पर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है।
थाना कोतवाली राजगढ़ से जुआरी रामबाबू तंवर, बाबूलाल तवर, इंदर सिंह सर्व निवासी दिलावर एवं राजू जाटव, अखिलेश जाटव निवासी कालाखेत, देवीसिंह तंवर निवासी हमीरपुर, सुरेश निवासी कलालपुरा
उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को नरसिंहगढ़ पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*