गंगा जमुना तहजीब कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष श्रीमती नूरी खान शिप्रा नदी को साफ और स्वच्छ शुद्धिकरण को लेकर जल सत्याग्रह कर रही थी उसी दौरान डूबने से उनकी तबीयत बिगड़ी इसी दौरान मौजूदा तैराक दल मौलाना मौज मानव सेवा तैराक संघ के अध्यक्ष अखलाक खान की टीम।द्वारा तैराक टीम के जवानों को आदेश देते हुए तत्काल नूरी खान को बचाने की कार्रवाई की गई और उनके तेराकी टीम के जवान और नूरी खान टीम के अन्य साथियों ने साथ मिलकर जान बचाकर और उनको तत्काल हॉस्पिटल आईसीयू में भर्ती कराया गया और उनके स्वस्थ होने तक अस्पताल में उपस्थित रहे

More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
गीता जयन्ती पर सामूहिक 5108 गीतापाठ का आयोजन उज्जैन और भोपाल में
उज्जैन के चुनाव नतीजे सबसे तेज सबसे आगे